आजकल लोगों को मोबाइल में कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट डेटा की भी जरूरत पड़ती है. अगर किसी के फोन में इंटरनेट न हो तो अधूरा सा लगता है. यही वजह है कि टेलीकॉम कंपनियां अपने लगभग सभी प्लान में कॉलिंग के साथ डेटा भी दे रही हैं. तो अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान खरीदना चाह रहे हैं जिसमें डेटा और कॉलिंग दोनों मिल रहे हों तो आपको 250 से भी कम कीमत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ऐसे प्लान मिल जाएंगे. इन प्लान में 1G तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. जानते हैं पूरी डिटेल.


Jio का 1GB डेटा प्लान- अगर आप जियो यूजर हैं तो आप 149 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. प्लान में डेली 1 जीबी डेटा की सुविधा यानि कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा. प्लान में जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 नॉन-जियो मिनट्स दी जा रही हैं. 


Airtel का 1GB डेटा प्लान- अगर आप रोज 1 जीबी डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एयरटेल का 219 रुपये वाला प्लान भी अच्छा ऑप्शन है. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. 


Vodafone का 1GB डेटा प्लान- आप वोडाफोन का 219 रुपये वाला रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं. इस प्लान में आपको डेली 1जीबी डेटा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही इस प्लान में आपको वोडाफोन प्ले और Zee5 जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: ये हैं 1 साल के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान, 125 रुपये महीने से भी कम होगी कीमत