Realme Pad Mini को भारत में ऑफिशियल कर दिया गया है. Realme ने भारत में अपने Android टैबलेट लाइनअप का विस्तार Realme Pad Mini के लॉन्च के साथ किया है. टैबलेट रियलमी पैड का टोन्ड डाउन वर्जन है जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. 


डिवाइस यूनिसोक चिपसेट पर काम करती है और एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग के साथ है. Realme Pad Mini में WXGA+ डिस्प्ले स्पोर्ट दिया गया है और एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ आता है. इस पैड को पावर देने के लिए इसमें 6,400 mAh की बैटरी दी गई है.


Realme Pad Mini में दी गई 8.7 इंच की WXGA+ डिस्प्ले  का रेजोल्यूशन 1340x800 पिक्सल है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर UniSoc T616 प्रोसेसर के साथ है जो 4GB तक रैम सपोर्ट करता है. कंपनी ने इस 2 वैरिएंट में लॉन्च किया है. एक में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और दूसरे में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया सकता है. यह पैड गूगल के एंड्रॉयड 11 पर बेस रीयलमी MIUI फॉर पैड पर काम करता है.


फोटोग्राफी के लिए इसमें  8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह डुअल स्पीकर के साथ आता है. इसमें दी गई 6400mAh की बैटरी 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


कीमत की बात करें तो इसके 3GB+32GB WiFi वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं  3GB+32GB LTE वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. इसके अलावा 4GB+64GB  वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.


यह भी पढ़ें: Mobile Virus: अगर आपके मोबाइल फोन में वायरस है तो इस तरह मिलेंगे उसके संकेत, रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: One Plus का सबसे शानदार बैटरी वाला फोन लॉन्च, जानिये क्या है कीमत