Realme pad 2 vs Xiaomi pad 6: टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो हाल में सबसे लेटेस्ट टैबलेट रीयलमी पैड 2 (Realme pad 2) और शाओमी पैड 6 (Xiaomi pad 6) पर भी विचार कर सकते हैं. शाओमी ने कुछ समय पहले ही शाओमी पैड 6 को लॉन्च किया था, जबकि रीयलमी पैड 6 टैबलेट 19 जुलाई को लॉन्च हुआ है. अगर आप इन दोनों में से किसी टैबलेट पर विचार कर रहे हैं तो हम यहां दोनों ही टैबलेट के बीच एक तुलनात्मक चर्चा करते हैं, ताकि आपको खरीदारी में फैसला लेने में कुछ मदद मिल सके. 

कीमत में कितना फर्क

Realme pad 2LTE 6GB+128GB - 19,999 रुपयेLTE 8GB+256GB - 22,999

Xiaomi pad 66 GB + 128 GB - 26,999 रुपये8 GB + 256 GB - 28,999 रुपये

आपको बता दें, बुधवार को लॉन्च टैबलेट Realme Pad 2 की बिक्री 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे Flipkart, Realme वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर होगी. आप चाहें तो 26 जुलाई से 31 जुलाई तक प्री-बुकिंग करा सकते हैं. प्री-बुक कराने वालों को 2,000 रुपये की छूट भी मिलेगी. 

स्पेसिफिकेशंस में है ये अंतर

Realme pad 211.5 इंच 2K सुपर डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हैइसमें हिलियो जी99 चिपसेट हैरीयलमी पैड 2 में 8360mAh की बैटरी है, जो 33W supervooc चार्ज से लैस हैफुल चार्ज होने पर आप 17 घंटे वीडियो, 9 घंटे वीडियो कॉल, 24 घंटे रीडिंग, 190 घंटे म्यूजिक 22 घंटे तक डॉक्यूमेंट्स प्रोसेस कर सकते हैं. इसमें 16 जीबी तक डायनमिक रैम और 256 जीबी रोमइसमें 8MP AI कैमरा है

Xiaomi pad 6टैबलेट में 11 इंच 2.8K बिलियन कलर डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz हैइसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर हैशाओमी पैड 6 में 8840mAh की बैटरी है. इसमें भी 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी हैफुल चार्ज होने पर दो दिनों तक बैटरी चल सकती हैइस टैब में WiFi6 और Bluetooth5.2 कनेक्टिविटी है

फीचर्स पर भी डाल लें नजर

Realme pad 2 में डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर्स हैं. आप इसे अपने फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. आप स्क्रीन मिररिंग कर सकते हैं. कॉन्टैक्स भी सिंक करा सकते हैं. साथ ही इसमें डुअल विंडो, स्प्लिट स्क्रीन, स्मार्ट साइडबार, रीडिंग मोड 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं. Xiaomi pad 6 टैबलेट को भी आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं. अपने Mi Account में लॉग इन करने पर आप आसानी से फोन से टैबलेट में फोटो ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

20000 रुपये के बजट में आते हैं ये शानदार स्‍मार्टफोन्‍स, कैमरा और बैटरी भी है कमाल