Realme New Smartphone Sale: रियलमी ने पिछले दिनों भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P1 Pro 5G लॉन्च किया था, जिसके बाद आज यानी 30 अप्रैल से इस फोन की सेल शुरू हो गई है. आप इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से भी खरीद सकते हैं. अगर आप 25 हजार रुपये तक के बजट में कोई बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. 


अगर आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदते हैं तो आप इस फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स से हजारों रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. रियलमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए इन फीचर्स के बारे में बताते हैं. इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 22,999 रुपये है. 


Realme P1 Pro 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स 


सबसे पहले फोन के डिस्प्ले की बात करते हैं. Realme P1 Pro 5G में आपको 6.7 इंच की OLED Pro-XDR स्क्रीन दी गई है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93% है. इस फोन स्क्रीन का रिफ्रेश रेट भी 120Hz है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 50MP Sony LYT600 कैमरा सेंसर, 8MP का पोर्ट्रेट सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के अगले हिस्से में भी 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.


रियलमी के इस फोन में चिपसेट के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 3D VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है. इससे गेमिंग परफॉरमेंस ज्यादा बेहतर और बैलेंस होती है. इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है. रियलमी इस फोन में 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स देने का दावा कर रही है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.


यह भी पढ़ें:-


Summer Sale Alert: लूट लो सेल! AC हो या फ्रिज, हर चीज पर मिलेगी भारी छूट, यहां जानें डिटेल्स