Realme Narzo 50 Series: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme अपनी Narzo 50 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत Narzo 50 और Narzo 50 Pro स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी रियलमी ने आधिकारिका ऐलान नहीं किया है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जल्द भारत में दस्तक दे सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज के Realme Narzo 50A और Narzo 50i को भारत में लॉन्च किया था. आइए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में. 


Realme Narzo 50i
Realme Narzo 50i स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन मिंट ग्रीन और कॉर्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.


कैमरा
Realme Narzo 50i स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


दमदार है बैटरी
पावर के लिए Realme Narzo 50i स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसकी बैटरी 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 7,499 रुपये है. 
 
Realme Narzo 50A के स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरा
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


दमदार है बैटरी
पावर के लिए Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें Oxygen Blue और Oxygen Green शामिल हैं. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. 


इससे होगा मुकाबला
Realme के इन स्मार्टफोन्स का मुकाबला भारत में Moto E40 स्मार्टफोन से होगा. इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1,600 पिक्सल) है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Octa-Cor Unisoc T700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं. Moto E40 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसकी कीमत 9,499 रुपये तय की गई है.


ये भी पढ़ें


Car Launch Update: Honda City के मुकाबले Skoda लॉन्च करेगी नई सेडान Slavia, जानें डिटेल्स


Toyota Rumion: अगले साल लॉन्च हो सकती है Toyota Rumion, जानें क्या हो सकती है कीमत