Realme Narzo 50 5G Price: रीयलमी भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी इसे 18 मई को लॉन्च किया जाएगा. इन हैंडसेट को कंपनी ने अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल प्रोसेसर पेश करने के लिए टीज किया है, जो कि मिड-रेंज स्मार्टफोन होने की उम्मीद है। ऐसी अटकलें हैं कि Narzo 50 5G को डाइमेंशिटी 810 5G SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जबकि Narzo 50 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 920 SoC के लॉन्च की पुष्टि हुई है.


इस स्मार्टफोन को 18 मई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाना है. इसकी लॉइव लॉन्चिंग कंपनी के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकेगी. Realme Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G को अमेजन और रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल किया जाएगा. 


कंपनी ने Narzo 50 Pro 5G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटनरल मैमोरी के साथ लिस्ट किया है. इस स्मार्टफोन में 5 लेयर वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया  गया है. इसकी डिस्प्ले के बारे में जानकारी 16 मई को कंपनी द्वारा दी जाएगी. 


Narzo 50 5G सीरीज की वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इसे 24 मई से ऑनलाइन सेल किया जाएगा. कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Narzo 50 5G की कीमत करीब 14000 रुपये हो सकती है. वहीं Narzo 50 Pro 5G की कीमत 22000 रुपये के करीब हो सकती है. यह स्मार्टफोन्स ब्लैक और ब्लू कलर में आ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Apple ने नया iPhone खरीदने के लिए निकाले ऑफर, जानिए कौन सा एंड्रॉयड स्मार्टफोन कितने रुपये में जाएगा


यह भी पढ़ें: WhatsApp Reactions फीचर यूजर्स को मिलना हुआ शुरू, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल