नई दिल्ली: हाल ही में भारत में कुछ नए स्मार्टफोन लांच हुए हैं जिसकी बिक्री आज (5 जून) को शुरू हो रही है. यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आप इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें, क्योंकि यहां हम आपको उन सभी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.


Realme Narzo 10A


Realme Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये है. यह बजट स्मार्टफोन है  और इसकी  सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. इस फोन को फ्लिपकार्ट और Realme इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.Realme Narzo 10A में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.


फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.फोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग से लैस है यानि इसकी मदद से आप दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0,जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए हैं. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक कैमरा 12 MP का है, दूसरा लेंस 2 MP का डेफ्थ के लिए है और तीसरा लेंस 2 MP का मैक्रो वाला है. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है जिसके साथ AI का भी सपोर्ट है.


Infinix Hot 9 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट पर


हाल ही में लांच हुए Infinix Hot 9 Pro की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. भारत में कीमत 9,499 रुपये है.फोन में 6.6 इंच का FULL HD+डिस्प्ले दिया है.परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधिकारित XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लो-लाइट सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है, जबकि इसमें 4G VoLTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं.


ये भी पढ़ें 



आपका पुराना TV बन जाएगा Smart TV, बस करना होगा ये काम