Realme GT Neo 5 SE Launched: रियल मी ने एक बजट स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 SE को आज चीन में लॉन्च कर दिया है. मोबाइल फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7th जनरेशन 2 चिपसेट, 5500 एमएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट दिया है. ये मोबाइल फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं है. आइए जानते हैं मोबाइल फोन में और क्या स्पेक्स मिलते हैं और किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है.


4 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ नया फोन 


Realme GT Neo 5 SE को चाइना में कंपनी ने 4 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 8/256GB वेरिएंट की कीमत 23,900 रुपये, 12/256gb वेरिएंट की कीमत 26,300 रुपये, 12/512GB वेरिएंट कीमत 27,500 रुपये और 16/1TB वेरिएंट की कीमत 33,500 रुपये है.


स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme GT Neo 5 SE में 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 144hz के रिफ्रेश रेट के मिलती है. मोबाइल फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 7th प्लस जनरेशन 2 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 4.0 पर लॉन्च किया गया है. इसमें डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही 5,500 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोपिक सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


कल लॉन्च होगा ये फोन 


कल भारत में वनप्लस अपना एक अफॉर्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है. मोबाइल फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 21,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कंपनी के इस बारे में नहीं बताया है.


यह भी पढ़ें: Renewed फोन क्या है? क्या इसे आपको लेना चाहिए? यहां जानिए जवाब