Realme New Smartphone: चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Realme कल भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 लॉन्च करने जा रही है. इसे Realme GT Neo का ही अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. Relame ने इस फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कितने रुपये में एंट्री करेगा. इसके संभावित स्पेसिफिसेकेशंस पर एक नजर डालते हैं. 


संभावित स्पेसिफिकेशंस
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन (108Ox2400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का यूज किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. 


कैमरा
Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी जा सकती है, गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें


OnePlus 9RT: दमदार प्रोसेसर और 50 MP कैमरे के साथ कल लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत


Amazon Navratri Sale: एमेजॉन से 10 हजार से कम में खरीदें बेस्ट स्मार्टफोन, साथ ही कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर का उठाएं फायदा