Realme GT 6T Smartphone Details: रियलमी ने हाल ही में Realme GT 6T फोन की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दी. कंपनी के मुताबिक, इस फोन को 22 मई को लॉन्च किया जायेगा. लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के फीचर्स के बारे में डिटेल्स देना शुरू कर दिया है. फोन के चिपसेट से लेकर बैटरी तक कई जानकारियां सामने आई हैं.


यह फोन एक गेमिंग फोन होने वाला है, जिसे 5500 mAh बैटरी के साथ लाया जायेगा. इसके साथ ही इसमें 120w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलेगा. 


रियलमी ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी


Realme के इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन + Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है, जिसका AnTuTu स्कोर 1.5 मिलियन है. रियलमी का यह मिड बजट स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. रियलमी के इस फोन में आपको कई शानदार फीचर मिलने वाले हैं. यह फोन नये डिजाइन में आने वाला है, जिसे रियलमी का रोबोटिक फोन बताया जा रहा है.






Realme GT 6T फोन में आपको मिल सकते हैं ये फीचर्स 


रियलमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि फोन का डिस्प्ले 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है.


रियलमी के इस फोन के बैक में आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके साथ ही यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ पेश होगा. फोन में 50MP का मेन और 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको 32MP का कैमरा मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें:-


कैमरा से लेकर डिजाइन तक... iPhone 16 Pro Max की लीक हुई डिटेल्स, यहां जानें अपडेट