Realme GT 5 Pro Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने GT सीरीज के तहत एक नया फोन आज घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने Realme GT 5 Pro को चीन में लॉन्च किया है जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन को कंपनी ने 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें रेड रॉक, स्टारी नाइट और ब्राइट मून शामिल है.


स्पेक्स और कीमत 


प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने Realme GT 5 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,900 रुपये),16/512GB की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,900 रुपये) और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये ) है.


स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही 2160Hz टच सैंपलिंग रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है. मोबाइल फोन में पंच होल स्टाइल में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. रियर साइड में राउंड मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का सोनी LYT-808 मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ, 50MP का सेकेंडरी कैमरा OIS और EIS दोनों सपोर्ट के साथ और एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस 8MP का Sony IMX355 है.


इस फोन का मुकाबले वनप्लस 12 के साथ होगा जिसमे क्वालकॉम का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है. भारत में ये फोन नए साल पर लॉन्च होगा जबकि चीन में ये फोन लॉन्च हो चुका है. वनप्लस 12 में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है. इसकी कीमत चीन में 50,590 रुपये से शुरू है.


12 दिसंबर को लॉन्च होगा ये फोन 


भारत में 12 दिसंबर को IQOO 12 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. ये भारत के पहला फोन होगा जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट चिप मिलेगी. मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. आप 999 रुपये में फोन को प्री-बुक कर सकते हैं. इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी बैकअप मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:


इस फोन में मिला गूगल के Gemini AI मॉडल का सपोर्ट, होंगे 2 बड़े फायदे, आपके पास है?