स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन रीयलमी जीटी 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें  LTOP 2.0 टेक्नोलॉजी 2k फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है. इसकी परफोर्मेंश के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. बैटरी 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में केवल 33 मिनट का समय लगता है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन के 350 से ज्यादा क्वलिटी टेस्ट हुए हैं. 

Continues below advertisement

कंपनी ने इसके 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं. एक में 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है वहीं इसके 12 जीबी रैम वाले वैरिएंट में 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का ही है और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो ये एक 5 जी स्मार्टफोन है और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. फोन में टाइप सी ऑडियो जैक दिया गया है. यह गूगल के एंड्रॉयड 12 पर बेस Realme UI 3.0 पर काम करता है. इस फोन का कुल वजन 199 ग्राम है. 

Continues below advertisement

इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये है. वहीं इसके 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 57999 रुपये है. इसे HDFC, SBI के कार्ड से खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे 4167 रुपये की EMI पर खरीदने का भी ऑफर है.

यह भी पढ़ें: Google अब Chrome के लिए स्टेप बाई स्टेप प्राइवेसी गाइड कर रहा पेश, जानिए कहां और कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: OnePlus और Realme के स्मार्टफोन में ऐसे पढ़ें डिलीट हुआ व्हाट्सऐप मैसेज, ये रही ट्रिक