Realme ने हाल ही में चीन में Realme GT 2 सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं - Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro. रीयलमी जीटी सीरीज़ को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने एक नए ट्विटर पोस्ट के साथ Realme GT 2 सीरीज के लॉन्च को टीज किया है.


"इंतज़ार खत्म हुआ! भारत में जल्द ही आ रहा है और यह #GreterThanYouSee होने जा रहा है. बने रहें!" (“The wait is over! Arriving soon in India and it’s going to be #GreaterThanYouSee) कंपनी ने ट्वीट किया है. यहां रीयलमी जीटी 2 प्रो और रीयलमी जीटी 2 के स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं. रीयलमी जीटी 2 प्रो स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे बायो बेस्ड मटेरियल से डिजाइन किया गया है.


Realme GT 2 Pro स्पेसिफिकेशन


इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कंपनी चीन में इसके 4 वैरिएंट सेल करती है. जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB and 12GB + 512GB शामिल हैं. 


कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और एक 3 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कॉप कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


Realme GT 2 स्पेसिफिकेशन


इसमें 6.62 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कंपनी चीन में इसके 4 वैरिएंट सेल करती है. जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB शामिल हैं. 


कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और एक 3 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कॉप कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 65 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है.


यह भी पढ़ें: अब इस कंपनी ने लॉन्च किया बहुत सस्ता 5G स्मार्टफोन, ओप्पो Vivo रीयलमी Redmi के इन फोन्स से होगा मुकाबला


यह भी पढ़ें: 6.6 इंच की डिस्प्ले और एंड्रॉयड 11 गो वाला सस्ता स्मार्टफोन 6499 रुपये में हुआ लॉन्च, जानिए और क्या हैं फीचर्स