नई दिल्ली: Realme अपनी 7 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 PRO दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे और इस बात की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास देखने को मिलेगा इन दोनों फोन्स में.


Realme 7 और Realme 7 PRO की लॉन्चिंग ऑनलाइन होगी. 3 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से आप इनका लॉन्च Realme के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर देख पायेंगे. हांलाकि फीचर्स के बारे में कोई खास जनकारी नहीं मिली है. लेकिन सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.


कंपनी ने जो फोटो शेयर की है उसके मुताबिक इस सीरिज के फोन्स में 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. कंपनी का दावा है कि Realme 7 सीरीज स्मार्टफोन भारत में मौजूदा सबसे तेजी से चार्ज होने स्मार्टफोन होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme 7 सीरीज में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया जा सकता है.


वहीं इस सीरिज के फोन्स में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिल सकती है जिसकी रिफ्रेश रे 90Hz होगी. पावर के लिए फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है. सोर्स के मुताबिक ये इन फोन की कीमतें 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.


Samsung  और Nokia को मिलेगी चुनौती


Realme 7 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy M31s से होगा.इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले लगाया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Samsung एक्सिनॉज 9611 प्रोसेसर दिया है जोकि 2.3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड से लैस है. इस नए फोन में 6000mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग से लैस है. इस फोन के साथ 25W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए ये फोन बेहद खास है. इसमें चार कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस , तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन 4K विडियो रिकॉर्ड शूट करने की आजादी देता है. इस फोन की कीमत 19,499 रुपये है.


इसके अलावा Realme 7 सीरीज Nokia Nokia 7.2 को भी चुनौती दे सकती है.इस फोन में दो स्टोरेज वर्जन मिलेंगे जिसमें 4GB+64GB और 6GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं. फोन की कीमत 16,399और 18,099 रुपये है. इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है. फोन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. Nokia 7.2 स्मार्टफोन के कैनरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैंसर दिया गया है. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. बैक साइड में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो और कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो Nokia 7.2 में 20 मेगापिकत्सल का सेल्फी कैमरा उनलब्ध है. स्मार्ट पोन की बैटरी 3500 mah की है.


यह भी पढ़ें 



स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 5 गलतियां, जानिए