नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोन की बैटरी के स्लो चार्जिंग से लोग परेशान है उनके लिए यह खबर काम की हो सकती है. अमरीका की चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने अब अपना नया Quick Charge 5 को पेश किया है. कंपनी का दावा है कि Quick Charge 5 की मदद से सिर्फ 5 मिनट में स्मार्टफोन की बैटरी को 0-50 फीसदी तक चार्ज चार्ज कर सकता हैं और 15 मिनट में यह बैटरी को फुल चार्ज कर सकता है. आइये जानते हैं Qualcomm Quick Charge 5 के बारे में.


 इससे पहले Quick Charge 4 को साल 2017 में पेश किया था और Quick Charge 5 इसी का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी के मुताबिक Quick Charge 5 की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पहले की तुलना में 10 फीसदी कूलर और चार गुणा फ़ास्ट है. इतना ही नहीं परफॉर्मेंस के मामले में यह 70 फीसदी आगे भी है. यह USB-PD और USB Type-C दोनों तरह की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं यह 2S बैटरी पैक्स को भी सपोर्ट करता है. नया Quick Charge 5 फिलहाल टेस्टिंग फेज में है.इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पहला डिवाइस इस साल की तीसरी तिमाही में आने की उम्मीद है.


Quick Charge 5 टेक्नोलॉजी में 100 वॉट से ज्यादा चार्जिंग को सपोर्ट करने  की क्षमता  है. जबकि इससे पहले आये Quick Charge 4 प्लस में 45वॉट तक का चार्जिंग सपोर्ट मिलता था. Quick Charge 5 का सपोर्ट स्नैपड्रैगन 700 सीरीज, स्नैपड्रैगन 865 और 865+ में भी मिलेगा. Quick Charge 5 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह किसी बैटरी को सिर्फ 15 मिनट में 0-100 फीसदी तक चार्ज कर सकती है.


नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी में स्मार्ट आईडेंटिफिकेशन दिया गया है. यह वोल्टेज के हिसाब से डुअल और ट्रिपल चार्ज टेक्नोलॉजी भी एक्टिव कर सकती है. इसमें बैटरी सेवर है और साथ ही किसी एडाप्टर की पहचान भी कर सकती है. इससे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर  बनी रहेगी.


Oppo से है मुकाबला


Quick Charge 5 का सीधा मुकाबला हाल ही में Oppo के 125W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ माना जा रहा है. Oppo की यह टेक्नोलॉजी केवल 20 मिनट में 4000mAh की बैटरी को फुल चार्ज  कर सकती है. इस फास्ट चार्जर से ओप्पो ने फास्ट चार्जिंग की दुनिया में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. कंपनी के मुताबिक 65W AirVOOC वायरलेस चार्जर से वायर वाले चार्जर के मुकाबले फोन फ़ास्ट चार्ज होगा.


आपको बता दें कि 125 वॉट के फास्ट चार्जर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 4000 mAh की बैटरी को सिर्फ 5 मिनट में 41 फीसदी तक चार्ज कर देगा, जबकि 20 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करने का भी दावा किया जा रहा है. इस चार्जर में 20V 6.25A पावर का सपोर्ट दिया है.