PUBG New State : PUBG गेम के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. इसका New State भारत में 11 नवंबर 2021 को लॉन्च होने वाला है. यह 200 से अधिक देशों में Android और iOs दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा. PUBG New State की घोषणा फरवरी 2021 में की गई थी. इसे बनाने वाली कंपनी Krafton ने दावा किया था कि घोषणा के बाद ही कंपनी को 50 मिलियन से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन मिला था. इस गेम में क्या-क्या है नया और कैसे आप करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन. आइए जानते हैं विस्तार से.


गेम में क्या है खास


PUBG New State साल 2050 के टाइमलाइन पर बेस्ड है. नए गेम में PUBG Mobile या BGMI की तुलना में ज्यादा अच्छा ग्राफिक्स और गेम-प्ले दिया गया है. इसमें गेम-प्ले मैप भी पहले से बेहतर होगा. इस नए मोड में LED लाइट वाले कई व्हीकल्स, ड्रोन व अन्य चीजें जड़ी गईं हैं. इसमें Troi, Erangle समेत 4 मैप दिए गए हैं. नए गेम में अच्छा वेपन कस्टमाइजेशन, नए वाहन, ड्रोन शॉप व कई अन्य चीजें जोड़ी गईं हैं.


Team Deathmatch Mode


इसमें आपको एक नया स्टेशन मैप का ऑप्शन मिलेगा. यहां कई क्रेट्स और रुके हुए ट्रेन कम्पार्टमेंट दिए गए हैं. आपको इन्हीं में गेम खेलना होगा. यह मैप नजदीक फाइट के लिए है. इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाले राइफल बहुत कम दिखेंगे. यह मोड 4x4 गेम मोड होगा. इसे 10 मिनट तक खेला जा सकेगा. इसमें 40 किलिंग करने वाला विनर हो जाएगा. इसमें Stim शॉट्स का इस्तेमाल करके हेल्थ को रीजेनरेट किया जा सकेगा.


गेम-प्ले फीचर भी मिलेगा


इस नए गेम में गेम-प्ले फीचर Trunk जोड़ा गया है. इसमें खिलाड़ियों को अपने हथियार, आर्मर और कंज्यूमेबल आइटम्स को स्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा. अपने फेवरेट हथियार को गनफाइ में स्वीच किया जा सकेगा.


इस तरह कर सकते हैं प्री-रजिस्ट्रेशन


आप Google Play Store पर जाकर इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. जब गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके बाद इसे डाउनलोड करके खेलना शुरू कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Smart Door Lock: घरवालों के चेहरे को देख खुल जाता है यह स्मार्ट गेट लॉक, अनजान को देख भेजता है मैसेज


Amazon Sale: मोबाइल और बाकी एक्सेसरीज चार्ज करने के लिये सबसे जरूरी पावर बैंक पर ऑफर, हजार रुपये से कम में खरीदें बेस्ट पावर बैंक