PUBG New State का करीब आठ महीने के इंतजार के बाद भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस गेम को कंपनी ने इस साल फरवरी में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया था. हालांकि तब भारत, चीन और वियतनाम में इसकी शुरुआत नहीं की गई थी. अगर आप भी इस गेम का इंतजार कर रहे थे तो आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसे साउथ कोरियन कंपनी Krafton ने डेवलप किया है, जिसने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बनाया है.
मिलेंगे ये हथिया और मैपPUBG New State में यूजर्स अपने विपन्स यानि हथियारों को अपग्रेड कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को कस्टमाइजेशन किट का यूज करना पड़ेगा. कंपनी के मुताबिक पबजी न्यू-स्टेट गेम में नए मैप से लेकर ड्रोन को यूजर्स ऐड कर सकेगें. इसके अलावा यूजर्स बैलिस्टिक जैसे नए हथियारों को भी यूज कर पाएंगे. इस गेम में साल 2051 में आने वाले व्हीकल्स, मैप्स और हथियारों की झलकी मिलेगी.
भारत में नहीं हुआ था लॉन्चगौरतलब है कि इस साल फरवरी में गेम की ग्लोबल लॉन्चिंग के समय Krafton ने कहा था कि PUBG New State को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जा रहा है, हालांकि ये गेम गूगल प्ले-स्टोर पर दिख रहा है, लेकिन यूजर्स इस पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते. वहीं अब आठ महीने के बाद कंपनी ने भारत में इसके प्री-रजिस्ट्रेश को शुरू कर दिया है.
ऐसे करें प्री-रजिस्टरPUBG New State गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play Store या फिर App Store पर जाएं.अब यहां PUBG New State Pre Register टाइप करें. यहां PUBG New State Pre Register का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करके गेम को प्री-रजिस्टर करें.
ये भी पढ़ें
Windows 11 Release Date: Microsoft इस दिन करने जा रही Windows 11 को रोलआउट, फ्री में कर सकेंगे अपडेट