Poco Smartphone: पोको ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का नाम Poco X6 Neo है. इस फोन की चर्चा पिछले काफी दिनों से स्मार्टफोन मार्केट में चल रही थी. आज आखिरकार कंपनी ने अपने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाली ओलेड डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट, समेत कई खास फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने अपने इस फोन को मिडरेंज प्राइज में लॉन्च किया है. आइए हम आपको इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में बताते हैं.


इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स


डिस्प्ले: इस फोन में 6.6 इंच की FHD+ OLED 10bit वाली स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. यह स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है.


बैक कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 2MP का है.


फ्रंट कैमरा: इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए 6nm वाला ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है.


रैम और स्टोरेज: इसमें रैम के लिए LPDDR4x और स्टोरेज के लिए UFS 2.2 का इस्तेमाल किया गया है.


ऑपरेटिंग सिस्टम: यह फोन फिलहाल Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है, जबकि आजकल बहुत सारे फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस पर चलने लगे हैं.


बैटरी: इस फोन में 33W के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 5000mAn की बैटरी दी गई है.


डिजाइन: इस फोन की चौड़ाई सिर्फ 6.79mm है, जबकि वजन भी सिर्फ 175 ग्राम है. इस वजह से कंपनी का दावा है कि यह काफी स्लिम फोन है.


कनेक्टिविटी: इस फोन में Bluetooth version 5.3, WiFi 5, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कई खास कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं.


अन्य फीचर्स: इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें  IP54 rating, सिंगल स्पीकर और साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे कई खास फीचर्स मौजूद हैं.


वेरिएंट और कीमत


कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB+128GB वाला है, जिसकी कीमत 15,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB वाला है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है. कंपनी ने इस फोन पर लॉन्च ऑफर के रूप में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देने का फैसला किया है, लेकिन उसके लिए यूज़र्स को यह फोन आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदना होगा. ऐसे में दोनों वेरिएंट क्रमश: 14,999 और 16,999 रुपये में मिल जाएंगे. इस फोन की बिक्री 18 मार्च की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और पोको स्टोर्स पर शुरू होगी.


यह भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections 2024: इलेक्शन के किसी सवाल का जवाब नहीं देगी गूगल की Gemini AI