Poco X5 5G अब भारत में लॉन्च हो चुका हैं. मिड-रेंज में लॉन्च हुआ पोको का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. Poco X5 5G का सीधा मुकाबला मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च हुए 5जी स्मार्टफोन से है.  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में भारत में Moto G73 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर नहीं बल्कि मीडियाटेक चिपसेट पर काम करता है. दोनों 5जी स्मार्टफोन की कीमत लगभग समान है. अगर आप बजट रेंज में स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं और पोको और मोटोरोला में कन्फ्यूज हैं तो यहां हम आपके लिए दोनों स्मार्टफोन का कंपेरिजन लेकर आए हैं. 


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : डिस्प्ले


पोको X5 एक बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है. पोको एक्स5 5जी में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मिली है और इसे स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाया गया है. दूसरी ओर, Moto G73 5G में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है.


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : प्रोसेसर 


पोको X5 में बेहतर प्रोसेसर दिया गया है. Poco X5 5G ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है, जबकि Moto G73 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 930 चिपसेट है.


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : ऑपरेटिंग सिस्टम 


Moto G73 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 OS पर चलता है, जबकि Poco X5 5G Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस मामले में मोटो जीत जाता है. 


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : रैम और स्टोरेज


Poco X5 5G को दो वैरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB में पेश किया गया है. यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड जोड़कर स्टोरेज बढ़ा भी सकते हैं. दूसरी ओर, Moto G73 5G केवल एक वेरिएंट 8GB+128GB में लॉन्च हुआ है. इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट है.


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : कैमरा


पोको स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP मैन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दूसरी ओर, Moto G73 5G डुअल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 50MP का मैन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है.


Poco X5 5G vs Moto G73 5G : बैटरी


Poco X5 5G और Moto G73 5G दोनों में 5000 mAh की बैटरी है. पोको X5 5G 33W फास्ट चार्जिंग जबकि Moto G73 5G 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.


यह भी पढ़ें -  ChatGPT से भी खतरनाक है GPT-4, तस्वीर भी करता है हैंडल... क्या यह भी फ्री है या अब कंपनी कर रही वसूली?