Google Pixel: आपने गूगल पिक्सल फोन के बारे में जब भी सुना होगा तो यही सुना होगा कि गूगल के पिक्सल फोन सीरीज में कुल दो फोन होते हैं, जिनमें एक बेस और दूसरा प्रो मॉडल होता है. गूगल ने अपने इस लाइनअप के पहले पिक्सल फोन सीरीज से इसी परंपरा को जारी रखा है, लेकिन अब आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की यह परंपरा टूट सकती है. 


गूगल पिक्सल की लाइनअप में बड़े बदलाव की उम्मीद


एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पिक्सल 9 सीरीज में दो नहीं बल्कि 4 फोन लॉन्च हो सकते हैं, और उनमें से एक फोन की उम्मीद तो शायद किसी ने भी नहीं की थी. दरअसल, गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) सीरीज में ही गूगल का अगला फोल्डेबल फोन भी शामिल हो सकता है, जो कि हैरान करने वाली बात है.


एंड्रॉयड अथॉरिटी को मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने अपने पिक्सल 9 सीरीज के सभी फोन्स के लिए एक कोडनेम तैयार किया है. ये कुछ इस प्रकार हैं:



  • Pixel 9  - कोडनेम - “tokay”

  • Pixel 9 Pro - कोडनेम - “caiman”

  • Pixel 9 Pro XL - कोडनेम - “komodo”

  • Pixel 9 Pro Fold - कोडनेम - “comet”


गूगल ने यूज़र्स को किया कंफ्यूज़


इन कोडनेम्स की पुष्टि गूगल के 2024 डिवाइस के लिए बनाए गए कुछ सॉफ़्टवेयर द्वारा भी की गई है. इस कोडनेम्स को देखक लगता है कि गूगल पिक्सल 9 सीरीज में 4 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है, जिसका चौथा फोन गूगल का अगला फोल्डेबल फोन हो सकता है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकती है, क्योंकि यहां गौर करने वाली बात है कि इस नई डेवलपमेंट के होने तक गूगल ने कोडनेम कोमेट का उपयोग पिक्सल फोल्ड 2 (Pixel Fold 2) के लिए किया था. हालांकि, अभी भी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि गूगल के अगले फोल्डेबल फोन का नाम Pixel 9 Pro Fold ही होगा. गूगल अपने इस इशारे को बदल भी सकता है.


बहरहाल, अगर गूगल अपने अगले पिक्सल फोल्ड फोन का नाम बदलकर पिक्सल 9 प्रो फोल्ड रखता है, तो क्या इससे गूगल को कोई फायदा होगा? यह एक जरूरी सवाल है, जिसके जवाब में कुछ यूज़र्स का कहना है कि यह गूगल का एक अच्छा कदम साबित होगा. इससे गूगल के फोन्स एकसाथ आ जाएंगे. वहीं, कुछ यूज़र्स का कहना है कि, गूगल का यह कदम ठीक नहीं होगा. यह पिक्सल लाइनअप को ज्यादा कंफ्यूज़िंग बनाएगा. अब देखना होगा कि गूगल अपने अगले फोल्डेबल फोन को किस नाम से लॉन्च करता है.


यह भी पढ़ें:


Apple की राह पर चला Google, Pixel 9 में इमरजेंसी फीचर होने की उम्मीद