Pakistan Mobile Market: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. लोगों के रोटी खाने तक के लाले पड़े हुए हैं. खैर इस सब पर हम बात नहीं करेंगे क्योकि ये फिलहाल हमारा विषय नहीं है. आज हम आपको भारत के पड़ोसी मुल्क, पाकिस्तान के बारे में ये बताएंगे कि यहां सबसे ज्यादा किस कंपनी का फोन बिकता है और आईफोन चलाने वाले ग्राहकों की संख्या क्या है. आपने शायद ही कभी इस विषय में सोचा होगा और कम ही इंटरनेट पर जानकारी इस विषय में खोजनी चाही होगी. लेकिन आज हम आपको इस विषय में डिटेल से सब कुछ बताएंगे.
सबसे ज्यादा इस कंपनी का बिकता है फोन
स्टेट काउंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 से लेकर दिसंबर 2022 तक पाकिस्तान में सैमसंग का मोबाइल वेंडर मार्केट शेयर करीब 19.73% रहा है जबकि वीवो का 14.64%, ओप्पो का 13.94% और इंफिनिक्स का 13.84% रहा है. इस हिसाब से पिछले साल पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सैमसंग के मोबाइल फोन लोगों द्वारा खरीदे गए. ये रिपोर्ट स्टेट काउंटर पर आधारित है जो वैश्विक आंकड़ों को रिकॉर्ड करता है.
कितने लोग यूज करते हैं आईफोन
बात करें पाकिस्तान में कितने लोगों के पास आईफोन है तो स्टेट काउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से दिसंबर 2022 के बीच आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट शेयर 4.93 प्रतिशत रहा है जबकि एंड्राइड का मार्केट शेयर 94.55 प्रतिशत रहा है. रिपोर्ट के हिसाब से करीब 6% की आबादी पाकिस्तान में आईफोन चलाती है. बता दें, 2021 के मुताबिक, पाकिस्तान की जनसंख्या 23.14 करोड़ है. अगर आप ज्यादा जानकारी इस विषय में हासिल करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. (https://gs.statcounter.com/)
पाकिस्तान में खूब बिकते हैं बजट स्मार्टफोन
पाकिस्तान में बजट स्मार्टफोन की बिक्री खूब होती है. यही वजह है कि सैमसंग, वीवो, ओप्पो और इंफिनिक्स जैसे ब्रांड का मार्केट शेयर यहां ज्यादा है. दरअसल, बजट स्मार्टफोन की खासियत ये है कि इनमें कम कीमत में लोगों को वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो एक प्रीमियम या फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होते हैं. इस वजह से लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं. साथ ही ये पॉकेट फ्रैंडली भी होते हैं जो मोबाइल मार्किट शेयर में अहम भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें:
रंग-बिरंगे या डिजाइनर मोबाइल कवर यूज करते हैं तो इनके जरा ये नुकसान पढ़ लीजिए