Twitter: ट्विटर का टेकओवर जबसे एलन मस्क ने किया है तब से ये प्लेटफार्म लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस बीच एलन मस्क ने एकओर ट्वीट कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, मस्क ने एक ट्वीट में लिखा कि मॉडर्न आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल किसी भी टेस्ट को पास कर सकते हैं. AI की मदद से रोबोट को भी सामान्य व्यक्ति की तरह दिखाया जा सकता है. मस्क ने कहा कि पेड वेरिफिकेशन की वजह से बॉट की कॉस्ट 10,000 परसेंट बढ़ जाती है जिससे बॉट का पता करना फोन और सीसी क्लस्टरिंग के द्वारा आसान हो जाता है. इसके साथ ही मस्क ने कहा कि पेड सोशल मीडिया ही एकमात्र सोशल मीडिया होंगे जो मायने रखते हैं.
एलन मस्क के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि मैंने देखा है कि एक अकाउंट में एक दिन में 1,30,000 फॉलोअर हैं तो अगले दिन ये 90,000 ही थे. यानी ये लगातार कम या ज्यादा होते रहते हैं. क्या ये बॉट के कारण होता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमने पहले ही इसके लिए रास्ता खोज लिया है और ये ऑटोमेटिक है.
भारत में ट्विटर ब्लू के लिए ये है चार्ज
भारत में ट्विटर ब्लू के लिए वेब यूजर्स को 650 रुपये और आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को 900 रुपये का भुगतान हर महीने कंपनी को करना होता है. ट्विटर ब्लू की सर्विस अब ग्लोबली शुरू हो गई है. सामान्य यूजर के मुकाबले ट्विटर ब्लू में यूजर्स को ट्वीट को अनडू, एडिट, बुकमार्क, सर्च में प्राथमिकता, एचडी वीडियो अपलोड आदि कई फीचर्स मिलते हैं. साथ ही ट्विटर ब्लू में एसएमएस बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी मौजूद है जो फ्री यूजर से छीन ली गई थी.
हाल ही में ये डेटा भी सामने आया था कि ट्विटर ब्लू जारी करने के बाद कंपनी केवल 11 मिलियन डॉलर की कमाई मोबाइल सब्सक्रिप्शन के जरिए 3 महीने में कर पाई है. एलन मस्क लगातार प्लेटफार्म पर कई बदलाव कर रहे हैं और अब तक कई हजार कर्मचारियों की छुट्टी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: गेमिंग, रील्स, एडिटिंग... इन कामों के लिए फोन चाहिए तो ये हैं ऑप्शन