Oppo Reno7, Reno 7 Pro 5G Features: ओप्पो रेनो 7 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दो फोन शामिल हैं: Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G. इवेंट में ओप्पो वॉच फ्री भी लॉन्च की गई. यहां नए ओप्पो डिवाइस की कीमत, फीचर्स आदि की डिटेल्स दी गई हैं.


Oppo Reno7 5G, Reno7 Pro 5G की कीमत और सेल की तारीख
Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,999 रुपये है और 17 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा. रेनो 7 प्रो 5G की कीमत 39,999 रुपये होगी और 8 फरवरी से सेल शुरू होगी. ओप्पो के इन स्मार्टफोन्स को ICICI Bank और IDFC First Bank के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. फोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन ओप्पो स्टोर्स के जरिए बेचे जाएंगे. ओप्पो वॉच फ्री की कीमत 5,999 रुपये होगी जबकि Enco M32 नेकबैंड की कीमत 1,799 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: Twitter Feature: Twitter पर खास फोल्डर में सेव कर सकेंगे अपने पुराने और खास ट्वीट, फीचर पर चल रहा काम


Oppo Reno7 5G, Reno 7 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G दोनों दो कलर ऑप्शन में आते हैं: ब्लू और स्टारलाइट ब्लैक. दोनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ओप्पो की ओर से 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन एक रैम एक्सपेंशन फीचर के साथ भी आते हैं जहां यूजर्स अपनी पसंद के आधार पर रैम को 3GB या 5GB या 7GB तक बढ़ा सकते हैं. दोनों फोन एंड्रॉयड 11 के साथ ओप्पो कलरओएस 12 पर काम करते हैं.


यह भी पढ़ें: Apple iPhone 13 Discount: एप्पल आईफोन 13 पर यहां मिल रहा इतना डिस्काउंट, जानिए आप कैसे पा सकते हैं फोन सस्ते में


Oppo Reno 7 5G MediaTek डाइमेंशन 900 5G प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.4-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह केवल एक ही वैरिएंट में आता है: 8GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी. फ्रंट कैमरा 32MP का है, जबकि रियर कैमरा सिस्टम में 64MP प्राइमरी कैमरा एक 8MP का वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है.


Oppo Reno7 Pro में डाइमेंशन 1200 MAX प्रोसेसर दिया गया है, जो पहले के प्रोसेसर का अपग्रेडेड वैरिएंट है. फोन केवल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में आता है. इसमें 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.


यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर अगर नहीं पिक कर सकते ऑडियो-वीडियो कॉल तो ड्रॉप कर सकेंगे मैसेज


रेनो 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है. रेनो 7 प्रो 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा है, लेकिन इसमें प्रीमियम Sony IMX709 सेंसर दिया गया है, जिसके बारे में ओप्पो का दावा है कि यह विशेष रूप से उनके लिए ट्यून किया गया है.