Oppo A79 5G Launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कुछ समय पहले भारत में अपना फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला फ्लिप स्मार्टफोन बाजार में उतारा था. अब बीते दिन ओप्पो ने एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी ने Oppo A79 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे आप फ्लिपकार्ट, ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.


ऑफर्स 


इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी दे रही है. अगर आप स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई बैंक , एसबीआई कार्ड्स, कोटक बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड, एयू फाइनेंस बैंक और वन कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. इसकी तरह कंपनी 9 महीने तक का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है. यदि आप ओप्पो का पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो कंपनी आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से देगी. अमेजन पर ओप्‍पो का यह फोन इसी कीमत पर उपलब्‍ध है लेकिन यहां आपको चुनिंदा कार्ड्स पर एडिशनल डिस्‍काउंट मिल जाएगा. ओप्‍पो की वेबसाइट की तरह ही Amazon.in पर भी आपको पुराना फोन एक्‍सचेंज करने का विकल्‍प मिल जाता है. 


स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में आपको 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और पंच होल कैमरा मिलता है. Oppo A79 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का AI कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन MediaTek 6020 SoC पर काम करता है और इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.


Oppo A79 5G को आप ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.


Oneplus Open भी हुआ लॉन्च 


वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है. इसकी सेल 27 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इसमें आपको 48+48+64MP के तीन कैमरा मिलते हैं. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SOC पर काम करता है और इसमें 4,805 एमएएच की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें:


शाओमी के नए HyperOS के बारे में आपको पता होनी चाहिए ये 5 बातें, 14 सीरीज के साथ किया है डेब्यू