Instagram Tricks:

   इंस्टाग्राम (Instagram) एक फोटो शेयरिंग एप है जो कि यूजर्स को फोटो या वीडियो शेयर करने की सुविधा देता है. यह एक बहुत ही पापुलर एप है. खासतौर से युवाओं में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. इंस्टाग्राम यूजर्स अपना ज्यादा टाइम इसके एक्सप्लोर पेज पर गुजारते हैं. एक्सप्लोर पेज पर हर तरीके का कंटेट सर्च किया जा सकता है. यह अक्सर होता है कि ऐसे कई वीडियो या फोटोज आपके एक्सप्लोर पेज पर नजर आते हैं जो आपको पसंद नहीं होते हैं. अगर आप चाहें तो एक्सप्लोर पेज को रिसेट या कस्टमाइज कर सकते हैं.


अगर आप एक्सप्लोर पेज पर सिर्फ अपनी पसंद का कंटेट देखना चाहते हैं तो आपको एक्सप्लोर पेज रिसेट करना होगा. साथ ही इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं. जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस: -



  • एंड्राइड या iOS पर जाएं और अपनी सर्च हिस्ट्री को क्लियर क्लियर करें.

  • अब इंस्टाग्राम आपको एक फ्रेश पेज दिखाएगा जो कंटेंट आप सर्च कर रहें हो या जो आपको पसंद हो.

  • इसके बाद अपने प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं और टॉप राइट कॉर्नर पर एक Hamburger Menu पर क्लिक करें.

  • इसके बाद सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां दी गई लिस्ट में सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाएं.

  • आपको डाटा एंड हिस्ट्री लिस्ट में सर्च हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा.

  • सर्च हिस्ट्री पर क्लिक करने के बाद आपको नए पेज पर Clear All का बटन दिखाई देगा.

  • आप जब Clear All क्लिक करेंगे तो आपको Pop-Up दिखाई देगा. जहां आपको Clear All पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद सर्च हिस्ट्री क्लियर हो जाएगी और इंस्टाग्राम पेज फिर से रिसेट हो जाएगा.

  • अब आप जो भी नया सर्च करेंगे केवल वहीं कंटेंट दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें: 


WhatsApp Hidden Feature: अब आप iCloud और Google Drive पर स्टोर होने वाले WhatsApp चैट को भी कर सकेंगे End-to-End Encrypted


WhatsApp New Feature: अब WhatsApp के मैसेज पर भी दे सकेंगे रिएक्शन, बीटा वर्जन पर आया कंपनी का नया फीचर