Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा लगाना आम बात हो गई है. इन दिनों न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में खूब पैसा लगाया जा रहा है और कमाई भी की जा रही है. हालांकि, पैसा लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं, जिससे ग्राहकों को भारी नुकसान हो सकता है. 

Continues below advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ऑनलाइन ट्रेडिंग के फेक ऐप से नागपुर का 41 साल का कारोबारी बुरी तरह फंसा है. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर उससे फर्जी वेबसाइट से 87 लाख रुपये ठग लिए गए. उसे 10 गुना रिटर्न के साथ 8 करोड़ रुपये प्रॉफीट की बात कही गई थी.

किसी भी लिंक पर न करें क्लिक

पीड़ित के मुताबिक, उसे निवेश के लिए लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से मिली थी, जिसके बाद उसने पैसा लगाने का सोचा. जिस पोर्टल से पैसा लगाया गया वो newyorkstockexchangev.top है. ऐसी स्थिति में किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें. 

Continues below advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित को पहले ट्रेडिंग के लिए लॉगिन आईडी दी गई. इसके बाद 50 हजार रुपये से ट्रेडिंग शुरू की और 10 मिनट में उसे 1.42 लाख रुपये का फायदा हुआ और उसे ये पैसा भी भेज दिया गया. इसके बाद  पीड़ित ने 30 लाख रुपये का निवेश किया लेकिन इस बार उसे सारे पैसे लूट लिए गए.

कैसे रख सकते हैं खुद को सेफ? 

1. किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करने से पहले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जांच कर लें2. अच्छी तरह चेक करने के बाद ही पोर्टल और कंपनी में पैसे लगाएं3. ट्रेडिंग ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट की डिटेल पहले चेक कर लें4. हाई इंटरेस्ट रेट वाले ऑफर पर जल्दी भरोसा ना करें5. हमेशा ध्यान रखें कि वेबसाइट की शुरूआत  HTTPS से हो. 5. पेमेंट करते समय हमेशा सतर्क रहें.

यह भी पढ़ें:-

फ्रिज और दीवार के बीच होनी चाहिए इतनी जगह, ये गलती की तो बर्बाद हो जाएगा कंप्रेसर!