OnePlus Launch Event : टेक दिग्गज कंपनी वनप्लस अपना इवेंट ऑर्गेनाइज करने जा रही है. यह इवेंट 7 फरवरी को एयरोसिटी, नई दिल्ली में आयोजित करने की प्लानिंग की जा रही है. इवेंट का नाम क्लाउड 11 (Cloud 11) है. कंपनी ने इवेंट के लिए पूरी तैयार कर ली है. इवेंट काफी खास होने वाला है, क्योंकि इसमें एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 5 डिवाइस पेश किए जा रहे हैं. यहां हम आपको सभी डिवाइस की जानकारी दे रहे हैं, और साथ में सभी के स्पेसिफिकेशन भी बता रहे हैं.
इवेंट में 2 स्मार्टफोन, 1 बड्स, 1 स्मार्ट टीवी के साथ कंपनी अपना पहला पैड भी लॉन्च कर सकती हैं, जिनमें OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Pad शामिल हैं. आइए सभी के अनुमानित फीचर्स पर नज़र डालते हैं.
OnePlus 11 5G के अनुमानित फीचर्सOnePlus 11 5G में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप दी जा सकती है. फोन में QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. इसके साथ ही, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. फोन को टाइटन ब्लैक और इटरनल ग्रीन दो कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.
OnePlus 11R 5G के अनुमानित फीचर्सOnePlus 11R 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 + Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED फुलएचडी + स्क्रीन, 50 एमपी का मैन सेंसर, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 एमपी मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
OnePlus Buds Pro 2 के अनुमानित फीचर्स वनप्लस के बड्स प्रो 2 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए गूगल के सिग्नेचर स्पेशल ऑडियो फ़ीचर के साथ आ सकते हैं. इसमें आपको 3डी साउंड क्वालिटी मिल सकती है. फोन में एंड्रॉयड फास्ट पेयर से तेज कनेक्टिविटी और प्रीमियम डिजाइन दिया जा सकता है.
OnePlus TV 65 Q2 Pro के अनुमानित फीचर्स वनप्लस के इस स्मार्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाली 65 इंच की QLED स्क्रीन दी जा सकती है. इस स्मार्ट टीवी में आपको 32GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ 3GB रैम, शानदार साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस 70W स्पीकर और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सकता है.
OnePlus Pad के अनुमानित फीचर्सवनप्लस के इस पैड में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 12.4 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. बैटरी की बात करें तो पैड में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 10090mAh की बैटरी मिल सकती है. इसमें पीछे की तरफ, 5 एमपी लेंस के साथ 13 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है. इसके साथ ही, इसमें 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
Poco लॉन्च करेगा ये 2 स्मार्टफोनफरवरी में पोको अपने दो स्मार्टफोन पोको X5 और पोको X5 प्रो को लॉन्च करेगा. इन दोनों फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा. पोको X5 और पोको X5pro में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें - चोरों के आते ही जल जाएगा बल्ब! इसका कमाल का सेंसर ऐसे करता है काम, कीमत भी काफी कम है