OnePlus: वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन यूज़ करने वाले इंडियन यूज़र्स के लिए एक नई खुशख़बरी सामने आई है. OnePlus 12R यूज़ करने वाले इंडियन यूज़र्स को भी एआई इरेज़र मिलना शुरू हो चुका है.


आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में बिकने वाले OnePlus 12 सीरीज के फोन में एआई इरेज़र का अपडेट देना शुरू किया था, लेकिन अब भारतीय यूज़र्स को भी यह खास अपडेट मिलना शुरू हो गया है.


OnePlus 12R का नया अपडेट


वनप्लस ने इंडिया में OnePlus 12R के लिए अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इस लेटेस्ट अपडेट का साइज 227MB है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर रन करता है और फिलहाल वनप्लस ने OxygenOS 14.0.0.505 अपडेट को रोलआउट करना शुरू किया है, जिसकी सबसे खास बात AIGC Remover है.


AIGC Remover एक एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इरेज़र है, जिसे हाल ही में पेश किया गया है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी पिक्चर में मौजूद किसी भी नापसंद चीज को हटा सकते हैं. आप पिक्चर से किसी चीज को हटाकर उसकी जगह दूसरी और बिल्कुल असली दिखने वाली कोई चीज भी लगा सकते हैं. 


इन फोन्स में मिलेंगे एआई फीचर्स


वनप्लस ने अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में एआई इरेज़र का ऐलान किया था, और वहां मौजूद OnePlus 12, OnePlus 12R, OnePlus Nord CE 4 5G, और OnePlus Open foldable phone में एआई इरेज़र को एक अपडेट के जरिए रोलआउट करना शुरू कर दिया था.


अब कंपनी ने भारत में मौजूद अपने इन डिवाइस में यह नया अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है. OnePlus 12R में इस अपडेट को देखा गया है, जिसके साथ यूज़र्स को एआई फीचर का गिफ्ट भी मिला है. इसका मतलब है कि अब वनप्लस 12R इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी एआई इरेज़र का इस्तेमाल करके एआई इमेज जनरेट कर सकते हैं. 


नए अपडेट के खास फीचर्स



  • वनप्लस के इस फोन में एआई इरेज़र के अलावा एक ऐप स्पेसिफिक फीचर भी दिया गया है, जो यूज़र्स को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर अलग-अलग ऐप्स के लिए वॉल्यूम एडजस्ट करने का फीचर भी मुहैया कराता है.

  • नए अपडेट के जरिए इस वनप्लस फोन को यूज़ करने वाले यूज़र्स फोटो को किसी फ्रेम में फिट किए बिना भी फोटो कॉलाज बना पाएंगे. 

  • इस अपडेट के जरिए एक और खास फीचर यूज़र्स को मिला है. उसके जरिए यूज़र्स जब स्क्रीन की लाइट बंद हो तब वॉल्यूम कम करने वाले बटन को दबाकर होल्ड करं तो फ्लैशलाइट ऑन हो जाएगी.

  • इस तरह के और भी कई खास फीचर्स को वनप्लस के इस फोन में नए अपडेट के साथ शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Oppo ने लॉन्च किया AI Eraser, इन फोन में सबसे पहले मिलेगा एआई फीचर