YouTube Monetization: आज के समय में YouTube सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा बल्कि लाखों लोगों की कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. लेकिन जितनी आसानी से कमाई शुरू होती है, उतनी ही जल्दी एक छोटी सी चूक उसे बंद भी करवा सकती है. कई क्रिएटर्स को यह अंदाजा ही नहीं होता कि उनका चैनल YouTube की नीतियों का उल्लंघन कर रहा है और अचानक वीडियो से मॉनिटाइजेशन हटा दिया जाता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर किन वजहों से YouTube आपकी कमाई रोक सकता है.
कॉपीराइट कंटेंट सबसे बड़ा खतरा
YouTube पर बिना अनुमति के गाने, फिल्म के सीन, टीवी शो या किसी और का वीडियो इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है. अगर बार-बार कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक आती है तो YouTube आपका मॉनिटाइजेशन बंद कर सकता है. कई बार क्रिएटर्स इसे फेयर यूज समझ लेते हैं लेकिन YouTube हर मामले में इसे मान्यता नहीं देता.
रीयूज्ड और बिना वैल्यू वाला कंटेंट
अगर आपका चैनल सिर्फ दूसरों के वीडियो काट-छांटकर, स्लाइड शो बनाकर या बिना अपनी आवाज़ और क्रिएटिव इनपुट के कंटेंट अपलोड करता है तो यह YouTube की नीतियों के खिलाफ माना जाता है. ऐसा कंटेंट देखने में भले वायरल हो जाए लेकिन कमाई के मामले में यह सबसे बड़ा रिस्क बन सकता है.
भ्रामक या क्लिकबेट थंबनेल और टाइटल
ऐसे टाइटल या थंबनेल जो वीडियो के कंटेंट से मेल नहीं खाते, YouTube को गुमराह करने की कोशिश माने जाते हैं. अगर यूज़र बार-बार शिकायत करें या एल्गोरिदम को लगे कि आप गलत तरीके से व्यूज ला रहे हैं तो मॉनिटाइजेशन पर असर पड़ सकता है.
हिंसा, नफरत और आपत्तिजनक भाषा
वीडियो में जरूरत से ज्यादा गाली-गलौज, नफरत फैलाने वाली बातें, हिंसा या संवेदनशील कंटेंट दिखाना YouTube के विज्ञापन नियमों के खिलाफ है. ऐसे वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाते और बार-बार ऐसा होने पर चैनल की कमाई पूरी तरह बंद हो सकती है.
बच्चों से जुड़े नियमों की अनदेखी
अगर आपका कंटेंट बच्चों के लिए है, लेकिन आपने उसे गलत कैटेगरी में डाला है या बच्चों से जुड़ी नीतियों का पालन नहीं किया तो यह भी बड़ी गलती बन सकती है. COPPA जैसे नियमों को YouTube बहुत गंभीरता से लेता है.
फर्जी व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने की कोशिश
कुछ लोग जल्दी ग्रोथ के चक्कर में फेक व्यूज, बॉट सब्सक्राइबर या सब-फॉर-सब जैसी तरकीबें अपनाते हैं. YouTube का सिस्टम ऐसे पैटर्न आसानी से पकड़ लेता है और इसका नतीजा सीधा मॉनिटाइजेशन हटने के रूप में सामने आता है.
YouTube कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन
बार-बार कम्युनिटी गाइडलाइंस तोड़ने पर स्ट्राइक मिलती है. अगर स्ट्राइक्स ज्यादा हो जाएं तो YouTube न सिर्फ वीडियो से बल्कि पूरे चैनल से कमाई का विकल्प हटा सकता है.
YouTube से कमाई करना जितना आकर्षक है, उतना ही जिम्मेदारी भरा भी है. अगर आप लंबे समय तक बिना रुकावट कमाई करना चाहते हैं तो प्लेटफॉर्म की नीतियों को समझना और उनका पालन करना बेहद जरूरी है. एक छोटी सी गलती आपकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर सकती है.
यह भी पढ़ें: