Ola Care Subscription Plan : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला (Ola) ने एक नया कस्टमर सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है. इस नए सब्सक्रिप्शन प्लान का नाम ओला केयर सब्सक्रिप्शन है. ओला केयर सब्सक्रिप्शन ने 2 प्लान को पेश किया गया है, जिसमें पहले नंबर पर ओला केयर और दूसरे नंबर पर ओला केयर+ शामिल हैं. दोनों प्लान में कीमत का अंतर आता है, लेकिन दोनों का मोटिव अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के कस्टमर्स को बिक्री के बाद सर्विस प्रोवाइड करना है. आइए दोनों प्लान की कीमत और बेनिफिट्स जानते हैं.
ओला केयर की कीमत और बेनिफिट्स
ओला के पहले सब्सक्रिप्शन प्लान, ओला केयर (Ola Care) की कीमत 1,999 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि ओला केयर+ (Ola Care Plus) की कीमत 2,999 रुपये प्रति वर्ष है. कम कीमत वाले प्लान ओला केयर में सर्विस के लिए फ्री लेबर, चोरी सहायता हेल्पलाइन और सड़क के किनारे पंचर सहायता जैसी सर्विस शामिल है. इसके अलावा, ज्यादा कीमत वाले प्लान ओला केयर+ में, कस्टमर्स को ओला केयर के सभी लाभों के साथ वार्षिक व्यापक डायग्नोस्टिक, फ्री होम सर्विस और पिक-अप/ड्रॉप, फ्री उपभोग्य वस्तुएं और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं. दोनों ही प्लान कस्टमर्स को ओला के सर्विस नेटवर्क से जोड़ेंगे, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह ग्राहकों को उनके घर पर या उनके नजदीकी ओला एक्सपीरियंस सेंटर में सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन है. ओला ने यह भी कहा है कि उसने पिक-अप और ड्रॉप के साथ ही डोरस्टेप सेवाओं पर सर्विस शुल्क फ्री कर दिया है. ओला ने कहा, "एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड होने के नाते, सर्विस हमेशा हमारे लिए प्रायोरिटी पर रही है. ओला केयर सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए हम ग्राहक सेवा एक्सपीरियंस की पूरी तरह से नए सिरे से कल्पना कर रहे हैं."
ओला का मुकाबला
ओला एक भारतीय राइडशेयरिंग कंपनी (TNC) है जो कई सर्विस प्रोडिव करती है, जिनमें पीयर-टू-पीयर राइडशेयरिंग, राइड सर्विस हेलिंग, टैक्सी और फूड डिलीवरी शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी इलैक्ट्रिक व्हीकल बनाने का काम भी करती है. व्हीकल के मामले में TVS, ather, और टाटा ओला के अटर्नेटिव हैं, जबकि कैब सर्विस के मामले में ओला का उबर से मुकाबला है.
यह भी पढ़ें - सैमसंग के अपकमिंग 5 लैपटॉप में से 3 के रेंडर लीक, इस वाले लैपटॉप के साथ मिला रहा स्टाइलस पेन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI