Krutrim AI: चैट जीपीटी और दूसरे लार्ज लैंग्वेज मॉडल को टक्कर देने के लिए बीते दिन ओला कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने Krutrim AI को लॉन्च किया है. लॉन्च इवेंट में अग्रवाल ने चैटबॉट का एक डेमो वीडियो भी दिया था कि ये कैसे काम करता है. अगर आपने वो मिस कर दिया है तो हम आपको यहां ये बता रहे हैं कि आप कैसे चैटबॉट को खुद मोबाइल पर एक्सेस कर सकते हैं. इस चैटबॉट की खास बात ये है कि इसे अन्य चैटबॉट की तरह वेस्टर्न डेटा पर ट्रेन नहीं किया गया है, बल्कि ये इंडियन डेटा पर ट्रेन है और ये रियल टाइम में कोडिंग भी कर सकता है.


मोबाइल में ऐसे यूज कर पाएंगे आप 


अपने मोबाइल में Krutrim AI को यूज करने के लिए आपको https://chat.olakrutrim.com/home वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, मेल आईडी और फिर नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा. इसके बाद आप इस चैटबॉट को यूज कर पाएंगे. ये चैटबॉट दिखने में चैट जीपीटी की तरह ही है. इसमें आपको 22 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही 2024 के पहले क्वॉर्टर से ये चैटबॉट अन्य सभी भाषाओं को समझने लगेगा. इस चैटबॉट को कंपनी ने 2 ट्रिलियन टोकन पर ट्रेन किया है और ये फिलहाल 10 भारतीय भाषाओ में जवाब दे सकता है.


आवाज भी सुन सकता है ये चैटबॉट 


कंपनी ने ये भी कहा कि Krutrim AI को अन्य मॉडल्स की तुलना में 20 गुना ज्यादा इंडियन टोकन पर ट्रेन किया गया है. साथ ही आप इस चैटबॉट को वॉइस के माध्यम से भी कमांड दे सकते हैं और इसके बदले में ये चैटबॉट भी आपको बोलकर ही जवाब देगा.  


नए साल पर एकऔर खुशखबरी देंगे अग्रवाल 


Krutrim AI की टीम ने बताया कि वे Krutrim Pro पर भी काम कर रहे हैं जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. ये एक मल्टी मॉडल होगा जो बेसिक वर्जन से एडवांस्ड और पॉवरफुल होगा. 


यह भी पढ़ें:


Galaxy S24 सीरीज के लिए आपको कितना करना होगा खर्च? इस बार मिलेगी ये खास सर्विस