नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का चलन तेजी से बढ़ता दिखाई दिया. इस दौरान zoom app जैसी ऐप्लीकेशंस का क्रेज देखने को मिला. जूम ऐप के तहत एक साथ 100 लोग आपस में वीडियो कॉल कर सकते हैं. वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट इससे भी आगे निकल चुका है. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने Microsoft Teams में नया फीचर ऐड किया है, जिसके तहत आप एक हजार लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है.

Together Mode

इस मोड के तहत जब आप ज्यादा लोगों के साथ विडियो कॉल कर रहे होते हैं तो पता चलता है कि ग्रुप में कौन-सा मेंबर इस वक्त बोल रहा है. इससे यूजर्स के बीच कम्यूनिकेशंस करने में आसानी होती है.

Video Filters

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के इस फीचर का ये फिल्टर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर मिलने वाले फिल्टर्स के जैसा ही है. यूजर्स विडियो कॉल शुरू करने से पहले अपना फेवरेट फिल्टर सलेक्ट कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी लाइटिंग शानदार हो सकती है.

Live Reactions

इसमें यूजर्स को लाइव वीडियो कॉलिंग के दौरान emoji भेजने की भी सुविधा दी गई है. इन इमोजी के जरिए आप कॉलिंग के दौरान अपने रिएक्शंस दे सकते हैं.

Chat Bubbles

चैट बबल्स फेसबुक मेसेंजर की तरह ही काम करता है. इस फीचर के तहत विडियो कॉलिंग के दौरान अगर कोई नया मेसेज आता है तो आपको चैट स्क्रीन पर दोबारा नहीं जाना पड़ता है.

1000 Participants

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के नए अपडेट के जरिए सिंगल विडियो कॉल में 1000 मेंबर्स तक वीडियो कॉल करने की सुविधा दी गई है. यही नहीं अगर यूजर को बड़े लेवल पर वीडियो कॉलिंग करनी है तो view-only फीचर के तहत करीब 20 हजार यूजर्स तक एक साथ जोड़े जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Reliance Jio के इस प्लान में मिल रहा 740 GB डेटा, जानें- Airtel और Vodafone के क्या हैं ऑफर? PUBG, Pinterest, Tinder जैसे तमाम iOS गेम्स और एप्स हुए डाउन, जानें क्यों हो रहा है ऐसा