Nothing Phone 2a: एक जमाने में वनप्लस को स्टार्ट करने वाले कार्ल पीय ने कुछ साल पहले स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नया ब्रांड पेश किया, जिसका नाम नथिंग है. इस ब्रांड की खासियत ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन लॉन्च करना है. नथिंग ने ट्रांसपेरेंट यानी आर-पार दिखने वाले फोन के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा और काफी लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन अब कंपनी कम कीमत में एक ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


नथिंग का नया फोन


नथिंग के नए फोन का नाम Nothing Phone 2a है, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है, जो सीधे तौर पर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के मिड-रेंज कंपनियों जैसे शाओमी, रियलमी, वीवो, ओप्पो, सैमसंग, मोटोरोला, पोको, लावा, इनफिनिक्स, टेक्नो, और वनप्लस को कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि, इनमें से नथिंग सबसे बड़ी टक्कर वनप्लस की नॉर्ड सीरीज को दे सकता है, क्योंकि वनप्लस ने भी अपने प्रीमियम फोन को लॉन्च करने के बाद मिड-रेंज वाले ग्राहकों के लिए नॉर्ड सीरीज की शुरुआत की थी.


नथिंग ने कुछ दिन पर अपने अगले स्मार्टफोन Nothing Phone 2a की लॉन्च डेट का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इस फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को हाल ही में बेंचमार्क में स्पॉट किया गया है, जिसमें इस फोन ने AnTutu 10 स्कोर 7,38,164 पाया गया जो कि Redmi Note 13 Pro+ और OnePlus Nord CE 3 के AnTuTu स्कोर से ज्यादा था. नथिंग फोन 2ए ने  सीपीयू, जीपीयू, मेमोरीऔर यूज़र्स एक्सपीरियंस के मामले में काफी अच्छा स्कोर किया है.


परफॉर्मेंस के मामले में वनप्लस और रेडमी से आगे


आपको बता दें कि Redmi Note 13 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7200 और OnePlus Nord CE 3 में Qualcomm Snapdragon 782 5G का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन नथिंग ने परफॉर्मेंस के मामले में इन दोनों फोन को पीछे छोड़ दिया है. इस वजह से कहा जा रहा है कि नथिंग का नया फोन इन्हीं फोन के प्राइस रेंज में लॉन्च होगा, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में इन दोनों कंपनियों के फोन को पीछे छोड़ सकता है.


Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले हो सकता है. फोन में 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: 2 अरब डॉलर की लागत से भारत में लगेंगे दो सेमीकंडक्टर प्लांट, यहां जानें पूरी डिटेल