दिवाली को आने में अभी एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय है लेकिन राजधानी दिल्ली की हवा अभी से जहरीली हो गई है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगह 700 को पार कर गया है और धुंध की चादर सुबह से शाम तक लगी दिख रही है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर दिल्ली-एनसीआर के लोग धुंध की फोटो पोस्ट करते हुए अपनी राय और एयर प्यूरीफायर, मास्क का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को कह रहे हैं. एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद पोल्यूटेंट्स को फिल्टर करने का काम करते हैं और आपको साफ हवा प्रदान करते हैं. बाजार में स्मार्ट और नॉर्मल दो तरह के एयर प्यूरीफायर देखने को मिलते हैं.


आपको कौन-सा लेना चाहिए?


देखिए स्मार्ट या नॉर्मल दोनों तरह के एयर प्यूरीफायर एक ही काम करते हैं, फर्क बस इतना है कि स्मार्ट एयर प्यूरीफायर को आप मोबाइल से भी ऑपरेट कर सकते हैं और आपको ये एक हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देते हैं. साथ ही स्मार्ट एयर प्यूरीफायर में आपको रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स और दूसरे फीचर मिलते हैं. इन एयर प्यूरीफायर की कॉस्ट नॉर्मल एयर प्यूरीफायर की तुलना में ज्यादा होती है. दूसरी तरफ, नॉर्मल एयर प्यूरीफायर में सामान्य बटन और एयर फिल्टर लगा होता है जो हवा को साफ करने का काम करता है. आमतौर पर फिल्टर की क्वालिटी दोनों एयर प्यूरीफायर में एक ही होती है. हालांकि कीमत के हिसाब से ये अलग-अलग और लेयर्स में हो सकती है. 


हमारी सलाह ये है कि आप अपने बजट और जरूरत को देखते हुए कोई भी एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. एयर प्यूरीफायर लेते वक़्त सबसे ज्यादा ध्यान इसकी फ़िल्टर क्वॉलिटी पर दें. अच्छे क्वालिटी के एयर प्यूरीफायर इनडोर पॉल्यूशन को काफी हद तक काम कर सकते हैं और आपको गंभीर बीमारियों से भी बचाए रख सकते हैं.


कितने कारगर हैं एयर प्यूरीफायर?


दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर सोनिया रावत ने न्यूज18 को एक इंटरव्यू में बताया कि एयर प्यूरीफायर कितने कारगर हैं ये एक्चुअल में बताना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि एयर प्यूरीफायर की क्वॉलिटी और टेक्नोलॉजी डिपेंड करती है कि वह आपके आसपास की हवा को कितना साफ करेंगे. डॉक्टर सोनिया रावत ने कहा कि छोटी जगह में एयर प्यूरीफायर 50% तक के पॉल्यूशन को कम कर सकते हैं. कुल मिलाकर एयर प्यूरीफायर कितने अच्छे हैं ये इनकी फ़िल्टर क्वॉलिटी पर डिपेंड करता है. बाजार में कई ऐसे एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं जो मल्टी लेयर फ़िल्टर के साथ आते हैं जो और बेहतर तरीके से हवा से गंदगी को दूर करते हैं. 


यह भी पढ़ें:


टैबलेट पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट, नामी कंपनियों के प्रोडक्ट इसमें शामिल