Nokia G42 5G Launched :  नोकिया ने लंबे इंतजार के बाद अपना 16GB रैम वाला 5G बजट स्मार्टफोन Nokia G42 5G लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की फर्स्ट सेल भी शुरू कर दी है, जिसे आप नोकिया डॉट कॉम, ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Nokia G42 5G फोन खरीदने पर कंपनी की ओर से ब्लूटूथ हेडफोन फ्री दिया जा रहा है.


Nokia G42 के स्पेसिफिकेशन्स


नोकिया G42 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसका बैक कवर 65 प्रतिशत रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बना है. फोन स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा. डिवाइस दो साल की ओएस अपग्रेड के साथ आती है. फिलहाल इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर एंड्रॉइड 13 सपोर्ट दिया गया है.


नोकिया का दावा है कि नोकिया G42 5G स्मार्टफोन तीन दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे आप 25w चार्जर से चार्ज कर पाएंगे. फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेट्अप दिया गया है. फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. साथ ही 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


Nokia G42 की प्राइस


नोकिया ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें आपको 16GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो केवल 16,999 रुपये में कंपनी की ऑफिशियल साइट, ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.


Nokia G42 पर बेनिफिट्स


नोकिया के इस फोन को खरीदने पर कंपनी की ओर से 999 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन दिए जा रहे हैं. ये हेडफोन बिलकुल फ्री हैं और इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है.  


यह भी पढ़ें : 


बदल गया WhatsApp का इंटरफेस, अब एक हाथ से कर चैटिंग और वीडियो कॉल