Nokia Latest Android Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का यह दावा है कि कुछ शर्तों के साथ यह 3 दिन तक का बैटरी बैकअप देगा. मतलब एक बार बैटरी फुल चार्ज करने पर यह 3 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी. इसके अलावा 2 साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट भी मिलेंगे. इस फोन के कंपनी ने 2 वैरिएंट लॉन्च किए हैं.


सबसे खास बात इस फोन nokia.com से खरीदने पर इसके साथ कंपनी Nokia BH-405 TWS फ्री दे रही है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है. वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.


फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में Unisoc T606 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है. यह 18 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है, यूजर्स को इसके साथ 10 वाट का चार्जर दिया जाएगा. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


यह गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा. फोन को नॉर्डिक ब्लू और डस्क कलर में खरीदा जा सकता है. कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 12999 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14999 रुपये है. 


Nokia C01 Plus
कंपनी ने नोकिया सी 01 प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इसमें 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में पावर बैकअप के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 6799 रुपये है. इसे मायजियो ऐप या रिलायंस स्टोर से 6199 रुपये में खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Vivo X80 Series: 5 रियर कैमरे और दमदार प्रोसेसर का साथ आए वीवो के ये स्मार्टफोन


यह भी पढ़ें: Budget Smartphone: 10000 रुपये के बजट में आते हैं REALME, REDMI, SAMSUNG और OPPO के ये स्मार्टफोन