WhatsApp अपने यूजर्स को सिर्फ मैसेजिंग और कॉलिंग ही नहीं बल्कि ढेर सारे फीचर्स देता है. लेकिन अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि कोई भी उन्हें ग्रुप में ऐड कर लेता है, जिसमें वह ऐड होना भी नहीं चाहते हैं. इसमें बिना आपकी मर्जी के ग्रुप में आपको ऐड होने के बाद चाह कर भी उसमें से एग्जिट हुआ जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको ऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आपकी मर्जी के बिना कोई भी आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेगा.
ग्रुप में ऐड होने से बचने के लिए करें सेटिंग में ये बदलाव
सबसे पहले अपने WhatsApp की सेटिंग्स पर क्लिक करेंसेटिंग्स में जाने के बाद अकाउंट्स पर क्लिक करेंअकाउंट में Privacy में जाकर Group पर क्लिक करें.ग्रुप पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिखते हैं एक है Everyone, My Contacts और तीसरा है My Contacts Except.ग्रुप में Everyone का मतलब- एव्रीवन का ग्रुप में अगर एव्रीवन का स्टेट्स दिखता है तो इसका मतलब आपको कोई भी अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है. वो फोन नंबर चाहे आपके फोन में सेव हो या ना हो.
करें ये जरूरी कामअगर ग्रुप में जाने के बाद के My Contacts पर क्लिक कर दिया तो आपकी प्राइवेसी ऑन हो जाएगी और आपके फोन नंबर को हर कोई अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता. अगर आप चाहते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति आपको अपने ग्रुप में शामिल ना करे तो आप My Contacts पर क्लिक कर दीजिए.
My Contacts Exceptये ग्रुप में तीसरा ऑप्शन है जिस पर क्लिक करने का मतलब है कि आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट में से हर कोई अपने ग्रुप में ऐड कर सकता है लेकिन उन फोन नंबर्स को छोड़कर जिनको आपने सलेक्ट किया है. दरअसल इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाती है और आप चाहें तो उसमें से कुछ नंबर को सेलेक्ट कर सकते सकते हैं जिनके ग्रुप में आपको शामिल नहीं होना. आपके सलेक्ट किए हुए नंबरों के अलावा बाकी लोग आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप
WhatsApp Tricks: Whatsapp का स्टेटस Facebook पर ऐसे करें शेयर, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स