महज कुछ घंटों बाद नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. जैसे ही आज 12 बजेंगे तो हम सभी के मोबाइल फोन में नए साल के मेसेजों का तांता लगना शुरू हो जाएगा. हम सभी अपनों को फिर नया साल विश करते हैं. ऐसे में इस बार नए साल पर अपनों को खास और नए तरीके से बधाई दें. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर मेटा ने शानदार स्टीकर्स ऐड किए हैं जिन्हें आप अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्र आदि लोगों को भेज सकते हैं. अगर आपको नहीं पता कि इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर कैसे लोगों को स्टीकर भेजना है तो जानिए इसका तरीका क्या है.

Continues below advertisement

वॉट्सऐप पर इस तरह भेज पाएंगे

वॉट्सऐप पर अगर आप अपनों को स्टीकर्स के जरिए नया साल विश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा. 

Continues below advertisement

तरीका-

-सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर हैप्पी न्यू ईयर स्टीकर पैक डाउनलोड कर लें.- डाउनलोड करने के बाद इसे खोलें और यहां आपको अलग-अलग स्टीकर दिख जाएंगे. -अब आप जिस भी स्टिकर को वॉट्सऐप में ऐड करना चाहते हैं उसके लिए प्लस विकल्प को चुनें. - फिर अपने वॉट्सऐप में जाएं और जिस भी व्यक्ति को आप नया साल स्टिकर के जरिए विश या शुभकामनाएं देना चाहते हैं वहां जाकर स्टिकर कॉलम को चुने और उन्हें स्टिकर भेजें. 

इंस्टाग्राम में स्टीकर भेजना और भी मजेदार

इंस्टाग्राम में जिस व्यक्ति को आप नया साल विश करना चाहते हैं उसके डीएम में जाएं. अब नीचे दाएं ओर दिख रहे स्टीकर विकल पर टैप करें और हैप्पी न्यू ईयर सर्च करें. यहां आपको एक से बढ़कर एक स्टीकर दिख जाएंगे जिन्हें आप भेजकर लोगों को नया साल विश कर सकते हैं. स्टिकर के अलावा आप चाहें तो अपनों को वीडियो, ऑडियो या इमेज के माध्यम से भी नया साल विश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर काले धंधों का अड्डा है ये जगह, खुले आम लगती है बोलियां