iPhone के लाखों यूजर्स को iOS अपडेट करने के बाद एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल, यूजर्स ने शिकायत की है कि उनकी सालों पुरानी डिलीट हुई फोटोज दोबारा वापस आ गई, यूजर्स ने इसकी जानकारी Reddit पर शेयर की है.  


MacRumors नाम की एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 से अभी तक की डिलीट हुई सारी फोटोज Recently Uploaded फोटो में दिखने लगी है. iPhone यूजर्स ने बताया कि नए iOS 17.5 अपडेट करते ही उन्हें iCloud फोटोज में पुरानी डिलीट की गई फोटोज दिखने लगी. एक यूजर ने Reddit पर यह भी बताया कि उसकी गैलरी में कुछ फोटोज 2010 की भी हैं, जो वह पहले ही डिलीट कर चुका था. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.


कई यूजर्स ने की शिकायत


यह दिक्कत सिर्फ किसी एक यूजर की नहीं है, कई यूजर्स के iPhone में यह दिक्कत सामने आई है, जिसमें उनके पुराने डिलीट किए गए फोटोज दोबारा गैलरी में आ गए हैं. फिलहाल इस बग से जुड़ा कोई भी अपडेट Apple की तरफ से नहीं आया है.


Apple iCloud में डिलीट किए गए फोटोज को मैनेज करने का एक प्रोसीजर फॉलो किया जाता है, जिसके अन्दर कोई भी डिलीट किया गया फोटो iCloud के Recently Deleted सेक्शन में दिखाई देता है. तब तक अगर यूजर चाहे तो इस फोटो को दोबारा रिकवर कर गैलरी में ला सकता है.


इस वजह से आई दिक्कत


ऐसा मान जा रहा है कि iOS 17.5 अपडेट में कोई समस्या है जिसकी वजह से लोकल डिवाइस और iCloud को सिंक करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी iOS 17.3 में फोटो सिंक में आए बग को Apple ने फिक्स किया था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि iCloud में फिर से कोई वैसा ही बग आ गया है.


ये भी पढ़ें-


सावधान! सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जा रहे ये Passcode, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती?