New Aadhaar App Benefits: भारत सरकार की ओर से एक नया आधार ऐप लाया गया है जो नागरिकों के लिए पहचान सत्यापन को बेहद आसान बना देगा. अब आपको न आधार कार्ड की कॉपी ले जानी पड़ेगी, न फिंगरप्रिंट देना होगा. सिर्फ एक मोबाइल और QR कोड स्कैन करना ही काफी होगा.
दरअसल,UIDAI और सरकार की ओर से बनाया गया यह नया डिजिटल आधार ऐप भारत को डिजिटल इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यह ऐप आपकी पहचान को कुछ सेकेंड में सत्यापित कर सकता है, ठीक वैसे ही जैसे UPI से पेमेंट होता है.
ऐप का नाम और इसकी तकनीकनए ऐप का ऑफिशियल नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि यह mAadhaar ऐप का अपडेटेड वर्जन हो सकता है. इस ऐप की Technique काफी आसान है. मोबाइल में ऐप खोलो, QR कोड स्कैन करो और पहचान वेरिफाई हो जाएगा. UIDAI का यह कदम फर्जी आधार इस्तेमाल के मामलों को रोकने में भी अहम भूमिका निभाएगा. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि आपकी निजी जानकारी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी.
कैसे काम करेगा ये ऐप?अब आपको कहीं भी पहचान पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी. मान लीजिए आप किसी हॉस्पिटल, बैंक या परीक्षा सेंटर जा रहे हैं. वहां पर सिर्फ आपको एक QR कोड स्कैन करना होगा, और तुरंत आपकी पहचान वेरिफाई हो जाएगी. इस प्रक्रिया में आपको अपनी आधार कॉपी साथ रखने या किसी को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपकी गोपनीयता बनी रहेगी और डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं होगा.
नए Aadhaar App के 6 बड़े फायदे
1. फोटो कॉपी की जरूरत खत्मअब होटल, बैंक, दुकान या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी.
2. QR कोड से फास्ट वेरिफिकेशनसिर्फ QR कोड स्कैन करने से पहचान सत्यापित हो जाएगी, जो कि तेज, सुरक्षित और सरल है.
3. फिंगरप्रिंट/आईरिस की जरूरत नहींइस ऐप में आपको न फिंगरप्रिंट देना है और न ही आईरिस स्कैन कराना है. वेरिफिकेशन पूरी तरह डिजिटल होगा.
4. फर्जीवाड़े से सुरक्षाआधार कार्ड की फोटो कॉपी से कोई गलत फायदा नहीं उठा पाएगा, जिससे पहचान की सुरक्षा बनी रहेगी.
5. निजी जानकारी की गोपनीयताअब अपनी आधार कॉपी शेयर करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. आपकी सारी जानकारी ऐप में सुरक्षित रहेगी.
6. डिजिटल इंडिया को बढ़ावास्मार्टफोन से वेरिफिकेशन करने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लोग इस सुविधा का उपयोग आसानी से कर पाएंगे.