नई दिल्ली: टेक जाइंट एपल ने हाल ही में अपनी नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस एपल टीवी प्लस को लॉन्च किया है. एपल टीवी प्लस के आने से मार्केट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉट स्टार को कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. पिछले कुछ सालों से प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और हॉट स्टार ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में अपनी खास जगह बनाई है. हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप कुछ समय तक इन स्ट्रीमिंग सर्विस पर फ्री में ही वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं.


नेटफ्लिक्स यूजर्स को 30 दिन की ट्रेल सर्विस ऑफर करता है, जबकि एपल टीवी प्लस में 7 दिन तक बिना फीस के सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकता है. हॉट स्टार पर ज्यादातर कंटेंट फ्री में ही मिलता है. हालांकि हॉट स्टार के प्रीमियम कंटेंट के लिए यूजर्स को फीस चुकानी पड़ती है. प्राइम वीडियो में यूजर्स को किसी भी तरह का फ्री ट्रेल नहीं मिलता है.


30 दिन तक नहीं देना होगा चार्ज


जिन यूजर्स ने हाल ही में आईफोन, iPad या Mac खरीदा है उन्हें एपल के साल के लिए टीवी प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है. फ्री सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद यूजर्स को एक महीने के लिए 99 रुपये चुकाने होंगे.


Whatsapp में जल्द मिल सकते हैं कमाल के फीचर्स, सामने आई है ये जानकारी


नेटफ्लिक्स का अगर आप सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो पहले 30 दिन बिल्कुल फ्री रहेंगे. नेटफ्लिक्स में सब्सक्रिप्शन हर महीने अपने आप एक्टिव हो जाता है. अगर आप पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन 30 दिन से पहले कैंसिल कर देंगे तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. नेटफ्लिक्स में स्मार्टफोन के लिए 199 रुपये का प्लान उपलब्ध हैं.


Redmi Note 8 Pro से iPhone तक, कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स से वाले ये फोन्स खरीद सकते हैं आप