Motorola Razr 50 Foldable Phone Series: मोटोरोला जल्द अपने नए फोल्डेबल फोन Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक इस फोन को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. मोटोरोला का यह फोन एक बार फिर चर्चा में आ गया है क्योंकि लॉन्चिंग से पहले ही फोन के फीचर्स और प्राइस की लीक डिटेल्स सामने आई है. 


इस सीरीज की कितनी होगी कीमत? 


Notebook Check की रिपोर्ट में Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra की संभावित कीमत के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस में इसकी कीमत 699 डॉलर (करीब 58 हजार 215 रुपये) और यूरोजोन में 899 यूरो (81 हजार 412 रुपये)  की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके साथ ही फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आई है. 






फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स 


रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में कंपनी 6.9 इंच OLED स्क्रीन, 165Hz रिफ्रेश रेट और 2640×1080 रिजोल्यूशन का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है. इसके अलावा बाहरी डिस्प्ले 4 इंच का होगा. फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है. इसके साथ ही फोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसके अलावा IPX8 भी मिलेगा, जो पानी से डिवाइस को प्रोटेक्ट करेगा. मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं.


Motorola razr 40 सीरीज की खासियत 


इसके अलावा मोटोरोला Razr 40 सीरीज की बात करें तो इसमें कंपनी 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले ऑफर करेगी, जो कि 144hz और 165hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. बेस मॉडल में कंपनी 1.47 इंच की OLED कवर डिस्प्ले और टॉप मॉडल में 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले ऑफर करती है और प्रोसेसर के लिए में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और बेस में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 SoC का सपोर्ट मिलता है. 


Motorola Razr 40 में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें सेज ग्रीन, समर Lilac और वैनिला क्रीम शामिल है. इसके अलावा 40 अल्ट्रा में मैजंटा और ब्लैक कलर आते हैं. रेजर 40 अल्ट्रा 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से भी लैस है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.  हैंडसेट 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है और इसमें 30W और 8W वायरलेस चार्जिंग के लिए 3,800mAh की बैटरी है. 


यह भी पढ़ें:-


दिनभर खेलेंगे गेम्स फिर भी खत्म नहीं होगी बैटरी! 5500 रुपये सस्ता मिल रहा ये धांसू 5G फोन