Motorla: मोटोरोला अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Motorola Edge 50 Pro है. यह फोन 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के बारे में कंपनी ने भी ऐलान कर दिया है और इसके कई खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा भी हो गया है, लेकिन अब मोटोरोला के एक और प्रीमियम फोन की ख़बर सामने आ रही है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.


मोटोरोला का नया प्रीमियम फोन


इस फोन का नाम  Moto Edge 50 Fusion है. यह भी मोटोराला एक  प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस फोन की गीकबेंच की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे नाम सिर्फ इस फोन के लॉन्च होने की पुष्टि हुई है, बल्कि इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स भी पुष्टि हो गई है.


Moto Edge 50 Fusion को गीकबेंच बेंचमार्क के डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए यह पता चला है कि इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. 


इस फोन के लीक स्पेसिफिकेशन्स


इसके अलावा इस लिस्टिंग के जरिए इस चीज का भी खुलासा हुआ है कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन में इस चिपसेट के साथ कंपनी 8GB RAM का सपोर्ट दे सकती है. आइए अब हम आपको इस फोन के फीचर के बारे में बताते हैं.


स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले एक जाने-माने टिप्स्टप एवन ब्लैस (Evan Blass) ने Moto Edge 50 Fusion के लीक फीचर्स की जानकारी भी दी थी. ऐसे में इस टिप्स्टर के मुताबिक मोटोरोला के इस अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का सपोर्ट हो सकता है. इस फोन में 50MP का बैक कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. इसके अलावा इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.


यह भी पढ़ें:


WhatsApp में आ रहे दो Meta AI फीचर्स, जो बदल देंगे यूज़र्स का अनुभव