Most Common Password: पुराने समय में बॉक्स के अंदर रखे सामान को दूसरों से बचाने के लिए लोग ताले-चाबी का इस्तेमाल करते थे. अब डिजिटल जमाना है और लोग ताले चाबी के बजाय अपनी डिटेल्स को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. आप सभी के भी कई अकाउंट होंगे जिनके पासवर्ड आपने अपनी सहूलियत के हिसाब से बनाए होंगे. बैंक अकाउंट हो, सोशल मीडिया अकाउंट हो, ऑफिस का लॉगिन हो या स्कूल का डिजिटल अकाउंट, सभी को सिक्योर रखने के लिए लोग पासवर्ड रखते हैं. कुछ लोग पासवर्ड इस तरह का रखते हैं कि वो आसानी से याद हो जाए और उन्हें लॉगिन करने में परेशानी न हो. उदाहरण के लिए जैसे  कुछ लोग अपने पेट डॉग का नाम पासवर्ड के रूप में रख देते हैं, तो कुछ अपने सिटी का नाम पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ 1234 या आई लव यू आदि सेट करके रखते हैं. 

आज क्योंकि हर व्यक्ति के कई डिजिटल अकाउंट है तो ऐसे में एक से अधिक पासवर्ड को याद रखना लोगों के लिए मुश्किल होता है और वह फिर एक जैसा पासवर्ड मल्टीपल अकाउंट के लिए रखते हैं. हालांकि ऐसा करना समझदारी नहीं है क्योंकि हैकर आसानी से कॉमन पासवर्ड को क्रैक कर लेते हैं और फिर आपका पैसा या डाटा कॉम्प्रोमाइज हो सकता है. मोबाइल सिक्योरिटी फर्म लुकआउट ने हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें 20 मोस्ट कॉमन पासवर्ड की लिस्ट शेयर की गई है. ये पासवर्ड dark.web में लीक किए गए थे. इनमें से कुछ पासवर्ड ऐसे हैं जो ज्यादातर लोग अभी भी अपने डिजिटल अकाउंट के लिए रखते हैं. 

123456123456789QwertyPassword12345123456781111111234567123123Qwerty1231q2w3e1234567890DEFAULT0Abc123654321123321QwertyuiopIloveyou666666

ऐसे बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड

डिजिटली खुद को सेफ रखने के लिए जितना जरूरी समझदारी के साथ ब्राउजिंग करना है उतना ही जरूरी डिजिटल अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाना भी है. पासवर्ड को स्ट्रांग बनाने के लिए अल्फान्यूमैरिक का इस्तेमाल करें. जैसे एक अच्छा पासवर्ड हो सकता है 657@ABP.12LIVE. (उदाहरण)

हैकर्स पता कर लेते हैं ये पासवर्ड?

अब अगर आप सोच रहे हैं कि हैकर्स इन पासवर्ड का पता कैसे लगा लेते हैं तो दरअसल वो इन कॉमन पासवर्ड को ट्राई करते रहते हैं और सही हो जाने पर लोगों का डाटा चुरा लेते हैं. टेक जॉइंट गूगल खुद लोगों से कई बार कह चुका है कि कभी भी अपने पेट डॉग, बच्चे, पत्नी, पति आदि का नाम पासवर्ड के तौर पर ना रखें क्योंकि जो लोग आप पर नजर बनाए हुए हैं वो जरूर इन इनफार्मेशन का इस्तेमाल कोड को ब्रेक करने के लिए करेंगे. यदि अपने ऐसा ही कुछ पासवर्ड रखा होगा तो आपका अकाउंट आसानी से कॉम्प्रोमाइज हो जाएगा. 

यह भी पढें: सिर्फ 4 हजार देकर अपना बना सकते हैं सैमसंग का ये 5G फोन, ऑफर गंवाने की भूल मत करना