केरल में इस साल मानसून तय वक्त से पहले पहुंच गया है और अब जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में भी बारिश की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में जहां एक ओर गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अचानक होने वाली तेज बारिश, तूफान और हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में आंधी-तूफान ने पहले ही कहर मचाया है.

Continues below advertisement

अगर आप भी रोजाना बाहर निकलते हैं तो अब वक्त है अपने स्मार्टफोन को मानसून के लिए तैयार करने का. कुछ आसान सी सेटिंग्स और ऐप्स की मदद से आप समय रहते मौसम की जानकारी पा सकते हैं और बारिश में फंसने या भीगने से बच सकते हैं.

लोकेशन ऑन रखना है जरूरी

Continues below advertisement

आपके फोन की लोकेशन सर्विस ऑन रहेगी तभी मौसम से जुड़ी सही जानकारी मिल सकेगी. जैसे ही मौसम में कोई बदलाव होगा, फोन की मौसम ऐप या गूगल आपको अलर्ट भेजेगा. इससे आप अपनी यात्रा या दिनभर की प्लानिंग को मौसम के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.

अपने फोन की वेदर ऐप का करें सही इस्तेमाल

हर स्मार्टफोन में पहले से एक मौसम बताने वाली ऐप मौजूद होती है. चाहे आपका फोन Android हो या iPhone, इसकी मदद से आप अगले कई दिनों के मौसम का हाल जान सकते हैं. ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स ऑन रखें ताकि मौसम की चेतावनियों की जानकारी आपको तुरंत मिल सके.

IMD की ऑफिशियल ऐप ज़रूर डाउनलोड करें

भारत सरकार के मौसम विभाग यानी IMD की ऑफिशियल ऐप ‘मौसम’ को जरूर इंस्टॉल करें. इस ऐप में आपको रीयल-टाइम अपडेट्स के साथ-साथ आने वाले दिनों का मौसम का अनुमान भी मिलता है. खास बात ये है कि इसमें बारिश, तूफान, लू और ओले गिरने जैसी स्थितियों के अलर्ट्स भी समय पर मिल जाते हैं.

Google से मौसम अलर्ट पाएं

गूगल ऐप्स को अगर आप लोकेशन की पूरी एक्सेस दे देते हैं तो यह भी आपको मौसम के लेटेस्ट अपडेट्स भेजता रहेगा. इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर गूगल को “Allow all the time” पर सेट करें ताकि जब भी मौसम बदलने वाला हो, आपको फौरन पता चल जाए.

होम स्क्रीन पर लगाएं मौसम वाले विजेट्स

अगर आप मौसम की जानकारी बार-बार ऐप खोलकर नहीं देखना चाहते तो अपने फोन की होम स्क्रीन पर मौसम वाला विजेट लगाएं. इससे जैसे ही फोन को ऑन करेंगे, आपको टेम्परेचर, बारिश की संभावना और अन्य अपडेट्स स्क्रीन पर ही दिख जाएंगे. कई फोन्स में लॉक स्क्रीन वॉलपेपर भी मौसम के अनुसार बदलता है.

मानसून का मजा लेने के लिए जरूरी है कि आप पहले से सतर्क रहें. स्मार्टफोन में मौजूद ये छोटी-छोटी सेटिंग्स और ऐप्स आपकी बड़ी परेशानी को टाल सकती हैं. समय पर जानकारी मिलने से आप न सिर्फ बारिश से बच सकते हैं बल्कि ट्रैफिक जाम या किसी अनहोनी से भी दूर रह सकते हैं. तो इस बार मॉनसून में भीगने से बचना है, तो पहले अपने फोन को मानसून रेडी बनाइए