Vivo X Fold S Smartphone Leaks: Vivo X Fold S फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में नई लीक्स का खुलासा हुआ है. लेटेस्ट लीक में वीवो के इस अपकमिंग डिवाइस के प्रोसेसर और बैटरी की डिटेल्स सामने आई हैं. यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वीवो के पहले फोल्डेबल फोन Vivo X Fold का अपग्रेडेड वर्जन होगा. कंपनी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सितंबर में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.


Vivo X Fold S के फीचर्स


लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस सपोर्ट से लैस हो सकती है. वहीं इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इस अपकमिंग डिवाइस के स्टोरेज और कैमरा की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन इसी साल अप्रैल में लाए गए Vivo X Fold की तरह ही हो सकती है. आइए Vivo X Fold के फीचर्स पर एक नज़र डालते हैं.


Vivo X Fold के फीचर्स


वीवो के Vivo X Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.53 इंच की आउटर डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसकी मेन फोल्डिंग डिस्प्ले का साइज 8.03 इंच है. जिसका रेजलूशन 1916 × 2160 पिक्सल है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन के बाहरी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन  1080 × 2520 पिक्सल है. डिवाइस में 12GB LPDDR5 RAM + 256/512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया गया हैं. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में 8MP का पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 16MP का कैमरा दिया जाता है.


यह भी पढ़ें-


Inverter LED Bulb: 595 रुपये वाला ये बल्ब है शानदार, बिजली जाने के बाद भी नॉन-स्टॉप करता है काम