Nokia G11 Plus Launched:  नोकिया ने गुपचुप कहानियां से अपना एक नया फोन Nokia G11 Plus लॉन्च किया है. Nokia G11 Plus, Nokia G11 का अपग्रेडेड वर्जन है. Nokia G11 Plus के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा रही है. इसकी बैटरी को लेकर कम्पनी की तरफ से तीन दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. इसके अलावा नोकिया ने Nokia G11 Plus को लेकर तीन सालों तक एंड्रॉयड अपडेट का वादा भी किया है. यहां हम आप इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.


Nokia G11 Plus के फीचर्स



  • Nokia G11 Plus के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जा रही है.

  • Geekbench की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया के Nokia G11 Plus फोन में डुअल रियर कैमरा मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल दिया गया है.

  • फ्रंट कैमरा की बात करें तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

  • कनेक्टिविटी के तौर पर Nokia G11 Plus में 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

  • इसके अलावा Nokia G11 Plus में के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

  • Nokia G11 Plus का वजन 192 ग्राम है.   


Nokia G11 Plus की कीमत


Nokia ने अपनी वेबसाइट पर Nokia G11 Plus को लिस्ट कर दिया है, हालांकि कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. Nokia G11 Plus फोन को चारकोल ग्रे, लेक ब्लू कलर में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है. इसके अलावा भारतीय बाजार में इस फोन के लॉन्च होने को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


iphone Hidden Features: आईफोन के ये हिडेन फीचर्स जान हो जाओगे हैरान, ऐसे करते हैं ये काम