Nokia G400 : Nokia ने इस वर्ष आयोजित अपने Consumer Electronics Show में नोकिया के कई फोन लॉन्च करने की घोषणा की, जिनमे Nokia G400 5G, Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100 और Nokia 2760 फ्लिप फोन शामिल थे. अब नोकिया खास तौर पर अपने G400 5G को लांच करने की तैयारी में लगा हुआ है. इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं, जो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.


Nokia G400 के संभावित फीचर्स



  • संभावना है कि Nokia G400 में Qualcomm का Snapdragon 480 प्रोसेसर लगा हो सकता है.

  • Nokia G400  6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है.

  • Nokia G400 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा, जिसमें 48 MP का बैक कैमरा, 2 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. 

  • फ्रंट कैमरा की बात करें, तो सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है.

  • डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.51 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है, जिसके साथ LCD डिस्प्ले मिल सकता है. 

  • Nokia G400 में 5,000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है और फोन में फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर दिया जा सकता है.

  • फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.

  • संभावना है कि Nokia G400 Android 12 के साथ लांच हो सकता है.


अन्य जानकारी


कीमत को बाते करें, तो नोकिया इसकी कीमत $239 (भारतीय मुद्रा में लगभग 17,800 रुपये) रख सकता है. इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट ने यह भी संकेत दिया गया है कि नोकिया के इस मोबाइल को वैश्विक स्तर पर Nokia G40 या Nokia G41 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है.


Realme Techlife Watch R100 : 23 जून को लॉन्च हो रही है Realme की यह शानदार वॉच, यहां जानें इसके फीचर्स और कीम