Oppo A57 2022 Launch : Oppo अपने फोन A57 का 2022 वर्जन लांच करने की तैयारी में लगी हुई है. जल्द ही Oppo A57 2022 लॉन्च होने वाला है. कहा जा रहा है कि यह फोन 21 जून को लांच हो सकता है, किंतु ओप्पो ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं, जो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.


Oppo A57 2022 के संभावित फीचर्स



  • Oppo A57 2022 में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर लगा हो सकता है.

  • Oppo A57 2022 को 3 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये expandable मेमोरी का विकल्प मिलने की भी उम्मीद है.

  • Oppo A57 2022 में 5000 mAh की बैटरी लगी हो सकती है, जिसके साथ 33 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. 

  • Oppo A57 2022 में 6.56 इंच की स्क्रीन से LCD डिस्प्ले मिल सकता हैं, इसके साथ फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.

  • कैमरा की बात करें, तो फोन डुअल बैक कैमरा सेटअप के मिल सकता है. इसका बैक कैमरा 13 MP का और दूसरा डेप्थ कैमरा 2 MP का हो सकता है. 

  • सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

  • जानकारी के मुताबिक, Oppo A57 2022 फोन 5G के बजाये 4G के साथ लांच हो सकता है.

  • फोन Android 12 OS पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम कर सकता है.

  • Oppo A57 2022 में water और dust resistance जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं.

  • अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर,ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है. 


Oppo A57 2022 की संभावित कीमत


खबरों के मुताबिक, Oppo A57 2022 की संभावित कीमत 12,500 से 13,000 रुपये तक हो सकती है. हालांकि इसकी असली कीमत फोन के लॉन्चिंग पर ही पता चलेगी.


 


Google Maps: गूगल मैप पर लोकेशन पिन करने का यह तरीका आपके आ सकता है काम


Yamaha MT-15 V2 : यामाहा ने अपनी दो महीने पहले लॉन्च की बाइक को किया महंगा, यहां जानें नई कीमत