Tecno Camon 19 Launch: टेक्नो (Tecno) ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Camon 19 को जुलाई में भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. हालांकि कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन को लॉन्च से पहले कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर चुकी है. वेबसाइट के अनुसार, Tecno Camon 19 स्मार्टफोन में इंडस्ट्री फर्स्ट 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा, जो कि RGBW सेंसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. फोन को स्लिमेस्ट बेजेललेस डिजाइन में बाज़ार में उतारा जाएगा. फोन की थिकनेस 0.98mm रहेगी.


Tecno Camon 19 का Camera 


Tecno Camon सीरीज को कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन (Camera Centric Smartphone) के लिए पहचाना जाता है. लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा फोन के साथ सिंगल फ्लैश लाइट (Single Flashlight) सपोर्ट दिया जाएगा. फोन को बॉक्सी डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतबल है कि फोन का फ्रंट बैक और एज बिल्कुल फ्लैट होने वाले हैं.


Tecno Camon 19 होगा Tecno Camon 18 का सक्सेसर मॉडल


Tecno Camon 19 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Tecno Camon 18 का सक्सेसर मॉडल होगा. कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. Tecno Camon 18 स्मार्टफोन में 6.8-इंच का सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट है. फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, जो पावर बटन में अटैच है. फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 48MP का है, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस है. फ्रंट में 48MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS 8.0 स्किन पर चलता है. फोन ड्यूल-सिम, 4G वोल्टी, USB-C पोर्ट, 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट दिया गया है.


Vivo Y77 5G की 7 जुलाई को होगी एंट्री, मिलेगी 1TB तक की expandable मेमोरी